VIDEO: बिजली का बिल कम करने की ट्रिक, पाकिस्तानी मौलाना की टिप्स सुनकर लोगों के खड़े हो गए कान

हाल ही में पाकिस्तान में बिजली के बिल को कम करने के लिए एक ऐसा अजीबो-गरीब तरीका अपनाया जा रहा है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पाकिस्तानी मौलाना ने दिया बिल कम करने का ऐसा नुस्खा, तरकीब ने सोशल मीडिया पर मचाई खलबली

Pakistan Electric Meter: गर्मियों का मौसम दस्तक दे चुका है और जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे बिजली की खपत भी बढ़ जा रही है. यूं तो घर-घर में पंखे, कूलर और एयर कंडीशनर (AC) लगातार चलते रहते हैं, जिससे बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ता है. यह समस्या सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोगों को परेशान कर रही है. मगर पाकिस्तान में बिजली के बिल को कम करने के लिए एक ऐसा अजीबो-गरीब तरीका अपनाया जा रहा है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. बिजली का बढ़ता बिल जहां लोगों के पसीना निकाल रहा है. वहीं हाल ही में पाकिस्तान के एक मौलाना ने इसका समाधान निकालते हुए ऐसा इलाज बताया है, जिसे सुनकर क्या पता आपका भी बिजली का बिल कम हो जाए या फिर हंसते-हंसते थोड़ा खून ही बढ़ जाए.

बिजली का बिल कम करने ट्रिक (Electricity Bill Saving Tips)

दरअसल, पाकिस्तान (Pakistan Viral News) के एक मशहूर मौलाना आज़ाद जमील ने बिजली (Electricity Saving Hacks) का बिल कम करने का ऐसा समाधान बताया, जिस पर यकीन करना मुश्किल है. उन्होंने दावा किया है कि अगर किसी घर में ज्यादा बिजली का बिल आता है, तो उस घर के बिजली मीटर पर उंगली से 'जमजम' लिखने से बिल कम हो सकता है. ये सुझाव पाकिस्तान के एक टीवी शो में आया, जहां मौलाना आज़ाद जमील लोगों की समस्याओं का हल बताते हैं.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

कैसे कम करें बिजली का बिल? (Electricity Saving Tricks) 

अगर आप वास्तव में बिजली का बिल कम करना चाहते हैं, तो इन आसान तरीकों को अपनाएं: -

  • LED बल्ब और एनर्जी सेविंग डिवाइसेज़ का इस्तेमाल करें.  
  • जरूरत न हो तो फालतू लाइट्स और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज बंद रखें.  
  • एयर कंडीशनर को 24-26 डिग्री पर सेट करें, इससे बिजली की खपत कम होगी.
  • सोलर पैनल का उपयोग करें, इससे बिजली का खर्च घटेगा. 
  • इलेक्ट्रॉनिक सामान की रेगुलर सर्विसिंग करवाएं ताकि वे ज्यादा बिजली न खपत करें.  

बिल कम करने के लिए दिया अजब-गजब ज्ञान (Bijli ka bill kaise kam kare)

मौलाना का यह अनोखा समाधान सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है. लोग इसे मज़ाक के तौर पर ले रहे हैं, लेकिन कुछ इसे गंभीरता से भी ले रहे हैं. ट्विटर और फेसबुक पर इस बयान को लेकर मीम्स और चुटकुले शेयर किए जा रहे हैं. कई यूजर्स इस बात पर हंसी उड़ा रहे हैं कि, क्या सच में केवल 'जमजम' लिखने से बिजली का बिल (Electricity Bill Reduction Tips) कम हो सकता है? वहीं, कुछ लोग इसे एक नया 'वायरल ट्रेंड' (Social Media Viral Trend) बता रहे हैं. पाकिस्तान के मौलाना द्वारा दिया गया बिजली बिल कम करने का नुस्खा भले ही विज्ञान के नजरिए से अव्यावहारिक लगे, लेकिन यह चर्चा का विषय बन गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर

Featured Video Of The Day
PM Modi के बाद CM Yogi बनेंगे Prime Minister? Yogi Adityanath का खुलासा | PM Modi Retirement