यह कहना बिलकुल सही है कि कुछ लोगों के लिए क्रिकेट एक धर्म है, जिसे वो पूजते हैं. और अगर आप उन लोगों में से एक हैं, तो हमारे पास आपके लिए एक वीडियो है. एक छोटे लड़के की शानदार बल्लेबाजी की एक क्लिप ऑनलाइन वायरल हो रही है. पाकिस्तान (Pakistan) का बच्चा अपने बैटिंग टैलेंट से इंटरनेट पर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहा है और आपको उसे जरूर देखना चाहिए.
मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने बच्चे का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें लड़का अद्भुत बल्लेबाजी कौशल दिखा रहा है और लीक से हटकर स्ट्रोक के साथ शॉट खेल रहा है.
हालांकि अमिताभ बच्चन ने अपने डिस्क्रिप्शन में दावा किया कि बच्चा भारत का था, लेकिन फुटेज पाकिस्तान के सिंध प्रांत का है. इंस्टाग्राम पेज @razamahar12 पर भी लड़के के कई वीडियो पोस्ट किए गए हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो को रजा महार नाम के एक यूजर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. क्लिप में रजा के भतीजे को पेशेवर की तरह बल्लेबाजी करते देखा जा सकता है. लूज टी-शर्ट और टोपी पहने छोटा बच्चा हर गेंद को जोर से मारता है और एक भी बल्ले को हिट नहीं होने देता था जो उसके पीछे विकेट की तरह काम कर रहा था.
पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "पावर हिटिंग."
देखें Video:
वीडियो को अब तक 1 करोड़ 80 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. रज़ा ने अपने छोटे भतीजे और उनके शानदार बल्लेबाजी टैलेंट के वीडियो भी शेयर किए. एक क्लिप में, छोटे बच्चे ने एमएस धोनी के प्रसिद्ध हेलीकॉप्टर शॉट का भी इस्तेमाल किया.
पीएम के 'मन की बात' से प्रेरित होकर यूपी के शख्स ने जुटाए 1,100 रेडियो सेट