ढंग से मिसाल भी नहीं दे पाए इमरान खान, खुद पर कह गए ऐसी बात, अब हो रही जगहंसाई

एक बार फिर अपने एक बयान की वजह से पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान अपनी जगहंसाई करवा रहे हैं. वायरल हो रहे वीडियो में वे अपनी तुलना गधे से कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
सोशल मीडिया ट्रोल हो रहे पाक पूर्व PM इमरान खान, गलत मिसाल बनी जगहंसाई का कारण

Imran Khan Video Viral: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Ex Pakistan PM Imran Khan) एक बार फिर अपने एक बयान की वजह से मीडिया की सुर्खियों में बने हुए हैं. दरअसल, हाल ही में हुए उनके एक इंटरव्यू की क्लिप सोशल मीडिया (Social Media)  पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वे ब्रिटेन में बीती अपनी जिंदगी के बारे में बताते-बताते अपनी तुलना गधे से कर गए. ऐसा पहली बार नहीं है, जब इमरान खान अपने उटपटांग बयान के चलते वायरल हो रहे हो. इससे पहले भी गलत बयानबाजी के चलते अपनी जगहंसाई करवा चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

ऑफिस में भरपूर नींद लेने के बाद भी कंपनी कर्मचारियों को दे रही है कर करारे नोटों वाली सैलरी

दरअसल, इंटरनेट पर इमरान खान के पॉडकास्ट से जुड़ा यह वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान खान कह रहे हैं कि, 'मैं ब्रिटिश सोसाइटी का हिस्सा भी था, उन्होंने मुझे वेलकम किया, मुझे गले लगाया, बहुत कम लोगों को ब्रिटिश सोसाइटी इस तरह से स्वीकार करती है, लेकिन मैने कभी विदेश को कभी अपना घर नहीं समझा, क्योंकि मैं पाकिस्तानी था, मैं जो मर्जी कर लूं… मैं अंग्रेज तो बन नहीं सकता.' आगे इमरान खान ने कहा कि, 'आप अगर गधे के ऊपर लकीरें डाल देंगे, तो वो जेबरा तो नहीं बन जाता. गधा, गधा ही रहता है.'

ऑन ड्यूटी पंजाबी गानों पर ठुमके लगा रहे थे 'पुलिसवाले' VIDEO हुआ वायरल

वहीं अब सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को शेयर कर-कर के फिरकी ले रहे हैं. वहीं, गधे वाली टिप्पणी पर कुछ लोगों को वे ईमानदार भी लग रहे हैं. इमरान खान के इस बयान के सामने आने के बाद जैसे सोशल मीडिया पर रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है. वहीं, यूजर्स भी पूर्व पाक पीएम की टिप्पणियों पर चुटकी लेने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. ट्विटर पर एक यूजर ने इमरान खान की टिप्पणियों को '69 की उम्र में खुद की पहचान हुई' करार दिया. वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि, 'इमरान खान पाकिस्तान आए क्योंकि वह ब्रिटेन के समाज में फिट नहीं हो सके और नवाज शरीफ वापस नहीं आ रहे हैं क्योंकि वह पाकिस्तानी समाज में फिट नहीं हो सकते हैं?' वहीं, दूसरे यूजर ने लिखा, 'इमरान खुद को और सभी विदेशी पाकिस्तानियों को गधा कह रहे हैं?'

भूल भुलैया 2 के प्रमोशन में जुटे कार्तिक आर्यन, प्रशंसकों के साथ खिंचवाई तस्‍वीर 

Featured Video Of The Day
SC On Stray Dogs: कुत्तों पर SC के फैसले के खिलाफ सड़क पर उतरे डॉग लवर्स, Noida में भारी प्रदर्शन