PAK vs BAN: मैच के बीच में ही कट गई लाइट, अंधेरा देख लोगों ने कहा- करवा ली न किरकिरी!

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार चरण का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा. बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें लाहौर में एक-दूसरे को टक्कर दे रही है. ये एक महामुकाबला है. देखा जाए तो एशिया कप के कई मैच बारिश के कारण बाधित रहा है. ऐसे में एक और मामला सामने आया हो जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, पाकिस्तान के लाहौर में मैच के दौरान बिजली संकट देखने को मिला. स्टेडियम की लाइट बंद हो गई, जिसके कारण स्टेडियम के अंदर अंधेरा छा गया. ऐसे में लोग सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को ट्रोल करने लगे हैं.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की बुधवार को किरकिरी हुई जब एक फ्लडलाइट के खराब होने के कारण मेजबान टीम और बांग्लादेश के बीच एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट का सुपर चार चरण का मैच लगभग 20 मिनट तक रुका रहा. बांग्लादेश की टीम 38.4 ओवर में 193 रन पर सिमट गई. इसके जवाब में जब पाकिस्तान ने पांच ओवर में बिना विकेट खोए 15 रन बना लिए थे तब गद्दाफी स्टेडियम के एक फ्लडलाइट टावर की बत्ती गुल हो गई.

बत्ती गुल होने के असल कारण का पता नहीं पल पाया लेकिन लगभग 20 मिनट तक फ्लाडलाइट बंद रही. इस दौरान पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों इमाम उल हक और फखर जमां को अंपायरों से बात करते हुए देखा गया. फ्लाडलाइट दोबारा जलने पर खिलाड़ी मैदान पर पहुंचे और मुकाबले को आगे बढ़ाया.
 

Featured Video Of The Day
Top 10 International News: US ने Somalia में इस्लामिक स्टेट के ठिकानों पर की Air Strike | World News