बाघ के बच्चों को दूध पिलाता दिखा वनमानुष, लोगों को नहीं हो रहा यकीन, कहा- काश इंसान भी ऐसे हो जाएं

वीडियो में वनमानुष (Orangutan) के साथ बाघ के कुछ बच्चे (Tiger Cubs) खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, इतना ही नहीं वनमानुष बाघ के बच्चे को अपनी गोद में बिठाकर बोतल से दूध भी पिला रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बाघ के बच्चों को दूध पिलाता दिखा वनमानुष

ऐसा नहीं है कि हमेशा इंसान ही हर वो काम कर सकते हैं, जिसकी मिसाल दी जाए या फिर लोग जिसकी तारीफ करें. कई बार जानवर, इंसानों से भी बेहतर और हैरत में डाल देने वाले काम करते हैं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जो एक वनमानुष का है. इस वीडियो में वनमानुष (Orangutan) के साथ बाघ के कुछ बच्चे (Tiger Cubs) खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं, इतना ही नहीं वनमानुष बाघ के बच्चे को अपनी गोद में बिठाकर बोतल से दूध भी पिला रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर काफी हैरान हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि वनमानुष के पास बाघ के 3 बच्चे भी खेल रहे हैं. बाघ के बच्चे कभी वनमानुष के ऊपर चढ़ जाते हैं, तो कभी उसकी गोद में बैठ जाते हैं. वनमानुष भी इन बच्चों को बड़े ही प्यार से खिला भी रहा है और उनके साथ खेल भी रहा है. कुछ देर बाद आप देखेंगे कि एक बच्चे को अपनी गोद में बिठैकर वनमानुष उसे बोतल से दूध पिला रहा है. वनमानुष जिस तरह से बाघ के बच्चों के साथ खेल रहा है और उनको दुलार कर रहा है, ऐसे तो बिल्कुल एक मां ही अपने बच्चों को प्यार करती है.

देखें Video:

इस वीडियो को देखकर हर कोई हैरान है. लोगों को ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है. वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो को ट्विटर पर आईएफएस सम्राट गौड़ा ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 47 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- काश इंसान भी ऐसे हो जाएं. दूसरे ने लिखा- बहुत क्यूट.

Advertisement

देश भर में गणेशोत्सव की धूम, कई जगहों पर अनूठे रूप में दिखे गणपति

Featured Video Of The Day
Top 25 Headlines: Allu Arjun के घर फेंके टमाटर, की तोड़फोड़, अब क्यों मचा बवाल? | Pushpa 2 | NDTV