नज़रों को धोखा देने वाली इस फोटो में छिपे हैं कई अंक, केवल बाज जैसी तेज़ आंखों वाले ही दे पाएंगे सही जवाब

इसे एक्स पर @Brainy_Bits_Hub नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें पहली नज़र में आपको एक पैटर्न नज़र आएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नज़रों को धोखा देने वाली इस फोटो में छिपे हैं कई अंक

Optical Illusion: ऑप्टिकल भ्रम ऐसे ब्रेन टीज़र हैं जो हमारे दिमाग की कसरत तो करवाते ही हैं, साथ ही ऐसी समस्या सुलझाने की क्षमता भी हमारे अंदर बढ़ाते हैं. पहले तो ये हमें बहुत कन्फ्यूज़ कर देते हैं, लेकिन जब हम इनका पैटर्न समझ लेते हैं तो इन्हें सुलझाना हमारे लिए बहुत आसान और दिलचस्प हो जाता है. इतना ही नहीं, कई बार तो ये बहुत मज़ेदार भी लगते हैं.

दरअसल, ये ऑप्टिकल इल्यूजन आपको फोकस को चैलेंज करते हैं और आपकी क्रिएटिव सोच को बढ़ाते हैं. ऐसा ही एक ऑप्टिकल इल्यूजन अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है लोगों को ध्यान आकर्षित कर रहा है. इसे एक्स पर @Brainy_Bits_Hub नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जिसमें पहली नज़र में आपको एक पैटर्न नज़र आएगा. 

Advertisement

इस पैटर्न में कुछ अंक छिपे हैं, जिन्हें आपको पता लगाना है कि वो कौन से नंबर हैं. चलिए हम आपको हिंट दे सकते हैं कि इसमें कुल 6 अंक हैं जो आपको ढूंढने हैं. सोशल मीडिया पर इस ब्रेन टीज़र को लोगों से काफी अटेंशन मिल रहा है. इसे शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा गया है- आपको क्या नंबर दिख रहा है? हम आपको उन्हें ढूंढने के लिए 10 सेकंड का समय देते हैं.

Advertisement

तो आइए जानते हैं कि आपको सभी को नंबर्स ढूंढने में कितना टाइम लगा और वो कौन-कौन से अंक हैं जो इस पैटर्न में छिपे हैं. अगर आपको अब भी वो नंबर्स पता नहीं चल सके हैं तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि इसकासही जवाब है 387695. नंबर्स को ढूंढने के लिए पहले तो आफको अपनी स्क्रीन को थोड़ा पीछे की ओर झुकाना होगा और अपनी आंखों पर थोड़ा ज़ोर डालना होगा और फिर आपको सभी अंक नज़र आ जाएगा. बहुत से यूजर्स ने भी कमेंट करके अपना जवाब हमें बताया है. और लोगों का कहना है कि उन्हें ऐसे ब्रेन टीज़र काफी पसंद आते हैं.

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bharatpol क्या है, Interpol से कैसे अलग है, पूरी जानकारी
Topics mentioned in this article