Optical Illusion: ट्रे में रखे इन अंडों की गिनती में हर कोई हो रहा है कन्फ्यूज, अभी तक 90 प्रतिशत लोगों ने दिया गलत जवाब

Hidden Optical Illusions: इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में एक ट्रे के अंदर रखे अंडों की संख्या बतानी है. इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में छिपी पहली को सुलझाने के लिए 10 सेकंड का समय दिया गया है.

Advertisement
Read Time: 11 mins

Can You Count Eggs In This Challenge: सोशल मीडिया (social media) पर कई बार ऐसी तस्वीरें (viral pic) सामने आती रहती हैं, जो सवालों से भरी पड़ी हों, जिनके जवाब ढूंढने में लोगों को दिमाग की अच्छी खासी कसरत (mental exercise) करवानी पड़ जाती है. हाल ही में एक ऐसी ही ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर (optical illusion picture) तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें एक ट्रे के अंदर रखे अंडों की संख्या बतानी है, लेकिन आसान से लगने वाला यह सवाल भी जरा टेड़ा है, इसको समझना हर किसी के बस की बात नहीं है, सिर्फ वहीं लोग इस सवाल का जवाब ढूंढ (optical illusions game) पाएंगे, जो अपनी नजरों को धोखे से बचा सकते हैं. इन ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों (optical illusion photos) को समझने के लिए ध्यान केंद्रित करना बेहद जरूरी होता है, जिसमें अच्छे खासे लोग हार मान जाते हैं.

इंटरनेट पर वायरल ((Viral On Internet)) हो रही तस्वीर को देखने के बाद आप अगर अंडों की संख्या गिनने बैठेंगे, तो वक्त लग जाएगा. जितना आसान ये दिखता है, उतना दरअसल है नहीं. दरअसल, अक्सर मनोविज्ञान और मस्तिष्क के काम करने के तरीके को समझने के बाद कुछ तस्वीरें या पैटर्न इस तरह बना दिए जाते हैं कि, हमारी नज़रें (Mind Bending Optical Illusion) सब कुछ सामने होते हुए भी सही जवाब नहीं ढूंढ पाती. यही वजह है कि, इन ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीरों (Optical Illusion Challenge) को नजरों का धोखा भी कहते हैं. इस तस्वीर में रखे अंडों की संख्या बताकर आप अपने आईक्यू का लेवल को जान सकते हैं. दिखने में ये टास्क थोड़ा मुश्किल जरूर लग रहा है, लेकिन असल में ये नजरों और दिमाग के लिए काफी फायदेमंद है. इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर में छिपी पहली को सुलझाने के लिए 10 सेकंड का समय दिया गया है.

अंडों की थीम वाली इस तस्वीर में एक ट्रे रखी दिखाई दे रही है, जिसमें कुछ अंडे हैं. आपको बस इन अंडों की कुल संख्या बतानी है. इस ऑप्टिकल इल्यूजन तस्वीर (Optical Illusions ideas) को समझने के लिए 10 सेकंड का समय दिया गया है. अगर काफी दिमाग लगाने के बाद भी आप सही जवाब तक नहीं पहुंच पाए हैं तो निराश न हो, हम आपको जवाब बताए देते हैं. दरअसल इस ट्रे के अंदर कुल 30 अंडे हैं. अब आप गिनकर देखिए कैसे?

Advertisement

कैमरे के सामने पोज देते नजर आए ऋतिक रोशन

Featured Video Of The Day
Bihar में Bridge Collapse पर Nitish Government की बड़ी कार्रवाई, एक साथ Suspend कर दिए 16 Engineer