ये 'चमत्कार' नहीं हकीकत है: एक ही रात में ऑटो रिक्शा चालक बना 25 करोड़ का मालिक, अब मलेशिया जाने की तैयारी

Onam bumper lottery: कहते हैं 'किस्मत बदलते देर नहीं लगती है', लेकिन केरल के इस ऑटो रिक्शा चालक की किस्मत बड़ी ही जोरदार निकली, जिसने रातों रात ही इन्हें करोड़पति बना दिया. इस ऑटो रिक्शा चालक ने हाल ही में 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी जीती है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins

Kerala Auto Driver Wins Rs 25 Crore: कहते हैं ऊपर वाला जब भी देता है छप्पर फाड़ कर देता है. हाल ही में ऐसा हुआ है केरल के एक ऑटो चालक के साथ, जिसकी 25 करोड़ की लॉटरी लगी है. 'किस्मत को बदलते देर नहीं लगती है', ये बात तो आपने सुनी ही होगी, लेकिन केरल के इस ऑटो रिक्शा चालक की किस्मत भी कुछ इसी तरह बदल गई. ऑटो रिक्शा चालक का नाम अनूप बताया जा रहा है, जो अब शेफ के तौर पर काम करने के लिए मलेशिया जाने की तैयारी में है.

दरअसल, केरल राज्य लॉटरी विभाग ने बीते रविवार को ओणम बम्पर 2022 के परिणामों की घोषणा की, जिसमें एक ऑटो रिक्शा चालक की किस्मत चमक गई और उसने 25 करोड़ रुपये की ओणम बंपर लॉटरी जीत ली. बताया जा रहा है कि, ऑटो रिक्शा चालक की ये लॉटरी ऐसे वक्त पर लगी है, जब वह 3 लाख का लोन लेकर शेफ बनने के लिए मलेशिया जाने वाला था. इसी बीच उसकी 25 करोड़ रुपए की लॉटरी लग गई.

बताया जा रहा है कि पेशे से ऑटो रिक्शा चलाने वाले अनूप केरल के श्रीवरहम के रहने वाले हैं. हाल ही में उनकी चमकती किस्मत ने उन्हें एक ही रात में करोड़पति बना दिया. अनूप के मुताबिक, वह पिछले 22 साल से लॉटरी खरीद रहे हैं, लेकिन वे अब तक सिर्फ कुछ सौ रुपए से लेकर अधिकतम 5000 रुपए तक ही जीते हैं.

* ""चलती बाइक पर 4 फीट ऊपर हवा में उछली लड़की का Video वायरल
* 'स्कूटी से आ रही थी फुंफकारने की आवाज, हैंडल खोलकर देखा तो फन उठाकर बैठा था किंग कोबरा!
* "VIDEO: पलक झपकते ही मेट्रो स्टेशन पर लड़की ने लड़के के हाथ से उड़ा लिया मोबाइल

देखें वीडियो- रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ नजर आईं आलिया भट्ट