बेटी के पहले जन्मदिन पर पानी पूरी विक्रेता ने एक लाख एक हजार पानी पूरी मुफ्त खिलाईं

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पानी पूरी बेचने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर शहर के लोगों को एक लाख एक हजार पानी पूरी निशुल्क खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और समाज को बेटी बचाने का संदेश दिया.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पानी पूरी बेचने वाले 30 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी बेटी के पहले जन्मदिन पर शहर के लोगों को एक लाख एक हजार पानी पूरी निशुल्क खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया और समाज को बेटी बचाने का संदेश दिया. भोपाल के कोलार इलाके में गुप्ता पानी पूरी भंडार के नाम से रेहड़ी लगाने वाले अंचल गुप्ता ने एक साल पहले भी अपनी बिटिया ‘अनोखी' के जन्म के मौके पर लोगों को 50 हजार पानी पूरी निशुल्क खिलाई थीं.

गुप्ता ने बेटी की पहली वर्षगांठ पर बुधवार को लोगों को ‘‘बेटी है तो कल है'' का संदेश देते हुए अपनी खुशी जाहिर की और लोगों को दिन भर मुफ्त में एक लाख पानी पूरी खिलाईं. इसके लिए उन्होंने कोलार क्षेत्र के बंजारी मैदान में 50 मीटर लंबे टेंट में 21 स्टॉल लगाए और पानी पूरी खिलाने के लिए 25 लड़कों को दिहाड़ी पर लगाया.

आयोजन स्थल पर ‘बेटी वरदान है', ‘बेटी बचाओ', ‘बेटी पढ़ाओ' के बैनर लगे थे. तीन वर्षीय पुत्र और एक वर्षीय बेटी के पिता गुप्ता ने बताया कि पानी पूरी का ठेला लगाकर वह महीने में 15 से 20 हजार रुपये कमा लेते हैं. गुप्ता ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा' को बताया, ‘‘ बेटी का जन्म मेरे लिए एक सपने के सच होने जैसा है. मैं हमेशा से एक बेटी चाहता था. दो साल पहले मेरी पत्नी ने बेटे को जन्म दिया था. भगवान ने पिछले साल 17 अगस्त को मुझे आशीर्वाद के तौर पर बेटी दी है.''

Advertisement

पानी पूरी खिलाने में कितना खर्च आया के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका हिसाब नहीं लगाया. गुप्ता ने कहा,‘‘ पिछले साल बेटी हुई तो 50 हजार पानी पूरी मुफ्त खिलाई थीं. पानी पूरी खिलाना कोई बड़ी बात नहीं है. सिर्फ समाज को बेटी बचाने का संदेश देना है.''

Advertisement

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर गुप्ता की बेटी ‘अनोखी' को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा, ‘‘ सदा सुखी और आनंदित रहो.'' गुप्ता ने बताया कि कई लोगों ने उनकी बेटी को उपहार भी दिए. क्षेत्र की विधायक रामेश्वर शर्मा भी इस आयोजन में शामिल हुए और उन्होंने गुप्ता दंपति के इस अनूठे आयोजन की सराहना की।

Advertisement
Featured Video Of The Day
Caste Census Survey: जाति जनगणना के बाद कैसे बदल जाएगी राजनीति? NDTV Election Cafe
Topics mentioned in this article