OMG: इंदौर में घर में रखे जेवरात के साथ राशन, थाली, कटोरी और चम्मच भी चुरा ले गये चोर

इंदौर में चोरी के एक मामले की जांच कर रही पुलिस हैरत में पड़ गई है क्योंकि इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एक व्यक्ति के घर से सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही राशन, थाली, कटोरी-चम्मच और गिलास भी चोरी करके ले गये हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

इंदौर में चोरी के एक मामले की जांच कर रही पुलिस हैरत में पड़ गई है क्योंकि इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश एक व्यक्ति के घर से सोने-चांदी के जेवरात के साथ ही राशन, थाली, कटोरी-चम्मच और गिलास भी चोरी करके ले गये हैं.
पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राऊ थाना क्षेत्र की स्वास्तिक विहार कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात अज्ञात बदमाश एक व्यक्ति के घर ताले तोड़कर घुसे और सोने-चांदी के जेवरात, मूर्तियां तथा सिक्के चुरा लिए.

अधिकारी ने बताया कि चोर इस घर से न केवल पुरुषों और स्त्रियों के कपड़े तथा कम्बल ले गये, बल्कि उन्होंने रसोई में रखे राशन के साथ ही थालियों, कटोरियों और चम्मचों पर भी हाथ साफ कर दिया.

राऊ पुलिस थाने के प्रभारी नरेंद्र रघुवंशी ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' से कहा,‘‘मैंने अपनी 24 साल की पुलिस सेवा में आज तक ऐसी वारदात नहीं देखी है जिसमें चोरों ने घर का मामूली सामान तक नहीं छोड़ा.''

उन्होंने कहा कि स्वास्तिक विहार कॉलोनी में चोरी के मामले में बदमाशों की संख्या तीन-चार रही होगी और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उनकी तलाश कर रही है.