वर्तमान समय में इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों की बहुत ही ज्यादा मांग है. इसकी सबसे ख़ास वजह है कि प्रदूषण से बचने के लिए ये गाड़ियां बहुत ही ज्यादा ज़रूरी होती हैं. इलेक्ट्रॉनिक रिक्शें, बसें और ऑटो सड़क पर चल रही हैं. इसी दिशा में भविष्य को ध्यान में रखते हुए असम सरकार 100 इलेक्ट्रिक बसें चलाने वाली है. ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड कंपनी असम राज्य परिवहन निगम को 100 बसे देने वाली है. जानकारी के मुताबिक,ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक लिमिटेड (ओलेक्ट्रा) को असम राज्य परिवहन निगम से 100 इलेक्ट्रिक बसों के लिए मांग पत्र (LOA ) मिला है. यह उत्तर पूर्वी राज्यों से प्राप्त पहला आदेश है. बसें 9 महीने की अवधि में वितरित की जाएंगी और कंपनी 5 साल तक इन बसों के रखरखाव के लिए जिम्मेदार होगी. इन 100 बसों की अनुमानित लागत 151 करोड़ रुपए है.
कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक केवी प्रदीप ने बताया है कि "हमें पूर्वोत्तर राज्यों और असम से यह पहला ऑर्डर प्राप्त करने से खुशी है. इन बसों के चलते, अब हमारी बसें भारत के लगभग हर कोने में चलेंगी. अब तक हमारी बसें 5 करोड़ किलोमीटर से अधिक की यात्रा कर चुकी हैं. इससे कार्बन उत्सर्जन में काफी कमी आई है."
नॉर्थ-ईस्ट राज्य बहुत ही सुंदर जगह है. यहां पर्यावरण और पर्यटन को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. असम सरकार चाहती है कि आम जनता को पब्लिक ट्रांसपोर्ट का लाभ मिले और पर्यावरण भी सुरक्षित रहे.