बीच सड़क साइकिल पर स्टंट करते इस बुजुर्ग का VIDEO देख आंखें रह जाएंगी फटी की फटी

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिसमें लोग हैरतअंगेज करतब करके आपको भी हैरत में डाल देंगे. कई बार जिन्हें देख आप भी अपने दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक बुजुर्ग बीच सड़क साइकिल पर स्टंट करते नजर आ रह है.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
बुजुर्ग ने बीच सड़क पर साइकिल से किया हैरतअंगेज स्टंट

पॉपुलर होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. अक्सर ऐसे वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर देखने को मिल जाते हैं, जिसमें लोग हैरतअंगेज करतब (Stunt Video) करके आपको भी हैरत में डाल देंगे. कई बार जिन्हें देख आप भी अपने दांतों तले अंगुलियां दबाने पर मजबूर हो जाएंगे. अक्सर वीडियो और फोटोज को ज्यादा से ज्यादा शेयर करवाने के अलावा लाइक्स-व्यूज पाने के लिए भी लोग अपनी जान को खतरे में डालकर खतरनाक से खतरनाक स्टंट को भी अंजाम दे डालते हैं. ये क्रेज केवल यूथ में ही नहीं, बल्कि बुजुर्गों में भी देखने को मिल रहा है. अब वायरल हो रहे इस वीडियो को ही देख लीजिए, जिसमें एक बुजुर्ग बीच सड़क साइकिल पर स्टंट करते नजर आ रह है.

डर इसी का नाम है! ऊंचे झूले में बैठ याद आए 33 करोड़ देवी-देवता, जिसने भी देखा VIDEO हंस-हंस के हो गया लोटपोट

आज हम आपको एक ऐसा ही वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जिसे देख शायद आपको अपनी आंखों पर भरोसा ना हो. वीडियो में एक बुजुर्ग बीच सड़क साइकिल पर स्टंट करता नजर आ रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है. स्टंट के दीवाने तो आपने बहुत देखें होंगे, लेकिन यह भी किसी से कम नहीं हैं. वैसे तो स्टंट दिखाना हर किसी के बस की बात नहीं होती है. इसके लिए कड़ी मेहनत और बुलंद हौसलों की जरूरत होती है. इस रेस में कई बार गिरकर उठ खड़े होने वाले ही परफेक्ट बन पाते हैं.

TATTOO के चक्कर में महिला ने हाथों पर बनवा लिया ऐसा अजीबोगरीब डिजाइन, VIDEO देख घूम जाएगा सिर

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बुजुर्ग साइकिल पर खड़े होकर गाड़ियों के बीच से होते हुए एक खतरनाक स्टंट (Dangerous stunt) को करते नजर आ रहा है. कुछ ही सेकंड के इस वीडियो को देखकर आपकी धड़कने भी तेज हो जाएंगी. वीडियो को देखकर लग रहा है मानों एक चूक और बड़ा हादसा होने में देर नहीं लगेगी.

Viral Video: खून जमा देने वाली ठंड में ITBP के जवानों ने खेली कबड्डी, सोशल मीडिया यूजर्स ने पूछा- 'Hows The Josh'

Advertisement

इस वीडियो को अब कर 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो को देखकर यूजर्स बढ़चढ़ कर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. स्टंट की तारीफ करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'क्या स्टंट है अंकल, अगर संभव होता तो मैं आपको 5 हजार लाइक्स दे देता.' 

शिल्पा शेट्टी का नया टॉक शो ‘Shape of You' लॉन्च, लॉन्चिंग इवेंट में दिखे कई सितारे

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai को मिला 'ग्लोबल गेटवे'! जानें नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की खुबियों और फायदे | NDTV Special
Topics mentioned in this article