Watch: अब इंसानों के अलावा Dogs भी लगाते दिखेंगे सनग्लासेस और कैप, जानिए खास वजह

इंग्लैंड में एक वेटनेरी हॉस्पिटल ने सिफारिश की है कि, एक सर्टेन ऐज के बाद एक्टिव डॉग्स को बाहर जाने पर टोपी या चश्मा पहनना चाहिए. सोशल मीडिया पर यह रेकमेंडेशन सुर्खियां बटोर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Watch: अब Dogs भी लगाएंगे सनग्लासेस, इंग्लैंड वेटरनरी हॉस्पिटल ने की बड़ी सिफारिश

धूप से बचने के लिए और स्टाइलिश दिखने के लिए आमतौर पर सनग्लासेस (sunglasses) और कैप लगाए हुए इंसानों को तो आपने कई बार देखा होगा, लेकिन क्या आपने कभी किसी डॉगी (Dogs) को काला चश्मा लगाते देखा है, अगर नहीं तो यह खबर जरूर पढ़ें. दरअसल, इन दिनों सोशल मीडिया पर इंग्लैंड (England) के वेटरनरी हॉस्पिटल (Veterinary Hospital) की एक रिकमेंडेशन तेजी से वायरल हो रही है. आखिर इस सिफारिश में क्या कहा गया है चलिए जानते हैं.

आत्मनिर्भर! खुद के बाल काटने का अनोखा तरीका हो रहा Viral, सोशल मीडिया पर मुरीद हुए लोग

अब डॉग्स भी पहनेंगे स्टाइलिश सनग्लासेस और कैप

इंग्लैंड में एक वेटरनरी हॉस्पिटल ने सिफारिश की है कि एक सर्टेन ऐज के बाद एक्टिव डॉग्स को बाहर जाने पर टोपी या चश्मा पहनना चाहिए. संस्थान का कहना है कि समुद्र तट पर दौड़ने या अपने मालिकों के साथ बाइक का लुत्फ़ उठाने वाले डॉग्स को सनग्लासेस पहनने से फायदा होगा. सोशल मीडिया पर यह रेकमेंडेशन सुर्खियां बटोर रही है. 

बीबीसी के मुताबिक, ईस्टकॉट वेटनेरी हॉस्पिटल (Eastcott Veterinary Hospital) के स्पेशलिस्ट ने एक 14 साल के डॉग पूडल (fourteen year old poodle) के मालिक को बताया कि, डॉग की आईरिस उम्र बढ़ने के साथ कमजोर हो गई है, जिसका अर्थ है कि उसकी आईरिस की मसल्स इतनी मजबूत नहीं थी कि वह पुतली को कस सके. यह आईरिस एट्रोफी का कारण बनता है, जो आमतौर पर ब्राइटनेस को फ़िल्टर नहीं कर सकता है और इसलिए डॉग्स के मालिकों को उनके पालतू जानवरों को धूप का चश्मा पहनने की सलाह दी गयी. 

शेफ ने चॉकलेट से बनाया जॉइंट स्नेल और मशरूम, कलाकारी देख आप भी कहेंगे- 'वाह क्या बात है'

स्टाइल और सेफ्टी दोनों के लिए चश्मा है जरूरी 

वैसे ही डॉग्स ज्यादातर इंसानों के फेवरेट जानवर होते हैं और देखने में बहुत ही ज्यादा क्यूट होते हैं. ऐसे में अगर इंग्लैंड के वेटरनरी हॉस्पिटल का रिकमेंडेशन मान लिया जाए, तो स्टाइल और स्वैग में डॉग्स बराबर की टक्कर देंगे. स्टाइल की बात हटा भी दी जाए तो विशेषज्ञों के मुताबिक, लगातार सूरज की तेज किरणों के चलते डॉग्स की आंखें जल्दी खराब हो जाती है. ऐसे में ये धूप के चश्मे उनकी आंखों के लिए सुरक्षा कवच बन सकते हैं.

जर्मन शेफर्ड डॉग्स की वो ब्रीड है, जिन्हें इस गॉगल की सबसे ज्यादा जरूरत है. इसके अलावा जिन डॉग्स की आंखों की सर्जरी होती है या उनकी आंखों के आसपास कोई एक्टिविटी होती है, वो डॉग्स भी स्की-गूगल्स या विज़र्स पहनने के लिए सूटेबल कैंडिडेट्स होते हैं.

देखें वीडियो- एयरपोर्ट पर बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान का दिखा स्टाइलिश लुक

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla