पासवर्ड मिस्टेक पर मुंबई पुलिस की मैचमेकर सीमा टपारिया स्टाइल में एडवाइजरी

इन दिनों पुलिस ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आउट 'ऑफ़ द बॉक्स' सोचना शुरू कर दिया है. इसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
लोगों को जागरूक करने मुंबई पुलिस ने अपनाया ये क्रिएटिव तरीका

क्या आपको याद है दिल्ली पुलिस ने कोविड-19 के दौरान आर के पुरम इलाके में यमराज का गेटअप धारण किया था. इस गेटअप में आकर पुलिस लोगों को 'स्टे होम स्टे सेफ' का संदेश दे रही थी. पुलिस का ये ह्यूमर से भरा हुआ रूप आमतौर पर लोगों को थोड़ा अटपटा लग सकता है, क्योंकि अमूमन पुलिस सख्त अंदाज में ही नजर आती है, लेकिन इन दिनों पुलिस ने लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए आउट ऑफ़ द बॉक्स सोचना शुरू कर दिया है. इसी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे.

यहां देखें वीडियो

 

दिल्ली के बाद अब मुंबई पुलिस भी लोगों को अवेयर करने के लिए क्रिएटिव माइंड का इस्तेमाल कर रही है. दरअसल, मुंबई पुलिस का एक ह्यूमर से भरा हुआ पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने बहुचर्चित शो इंडियन मैच मेकिंग स्टार सीमा टिपरिया के एक डायलॉग का इस्तेमाल किया है. जब से नेटफ्लिक्स पर इंडियन मैच मेकिंग के दूसरे सीजन का प्रीमियर हुआ है, तब से सीरीज में मैचमेकर मुंबई से सीमा टिपरिया के एक के बाद एक मीम्स इंटरनेट पर देखने को मिलते रहे हैं और अब मुंबई पुलिस भी इस मस्ती में शामिल हो गई है.

Advertisement

मुंबई पुलिस ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर एक फोटो पोस्ट किया है. मुंबई पुलिस ने पोस्ट को कैप्शन दिया, 'जब हम देखते हैं कि लोग अपने पार्टनर के नाम को अपने पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करते हैं'. यह लिखते हुए मुंबई पुलिस ने सीमा टिपानिया के शो की एक तस्वीर अपलोड की, जिसमें सीमा कहती हुई नज़र आ रही हैं, 'मुझे नहीं लगता कि यह एक अच्छा मैच है. आपको यह बताने के लिए खेद है'.

Advertisement

पुलिस ने अब लोगों को जागरूक करने के लिए अपने तरीके में बदलाव किया है. दिल्ली, असम और अब मुंबई में इस तरह के अट्रैक्टिव पोस्ट शेयर किए जा रहे हैं, ताकि हास्य के तरीके से लोगों तक पहुंचा जा सके. मुंबई पुलिस की इस पोस्ट को अब तक जहां हजारों लाखों लोग देख चुके हैं और पसंद कर रहे हैं,

Advertisement

वहीं खुद सीमा टिपारिया ने भी मुंबई पुलिस के इस पोस्ट पर कमेंट किया है. उन्होंने मुंबई पुलिस के इस तरीके की सराहना करते हुए क्लैप इमोजी के साथ इस पेज के एडमिन को कमेंट भी किया है. वहीं लोग भी मुंबई पुलिस के इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं और इसे अमेजिंग और ब्रिलियंट बता रहे हैं.

Advertisement

* ""Bikini में घूम रहीं विदेशी लड़कियों के बीच अचानक लहंगा चुन्नी में पहुंच गई महिला, देखें रिएक्शन
* 'ट्रेन की छत पर चढ़ने की कैसे जुगाड़ भिड़ा रही थी महिला, VIDEO में देखें आगे क्या हुआ
* "सफेद बाघों के सामने थे कई लोग, तभी हुआ कुछ ऐसा जिसे देख थर्र-थर्र कांपने लगेगा कलेजा

देखें वीडियो- करीना कपूर खान बांद्रा में हुईं स्पॉट, देखें खास अंदाज

Featured Video Of The Day
PM Modi vs Rahul Gandhi On Operation Sindoor: Parliament में Nuclear Threat पर क्या बोले पीएम मोदी?