अपने बेहतरीन वीडियो के जरिए इंडियन एजुकेशन सिस्टम को अच्छे से तरीके से समझा रहे हैं नीतिश राजपूत

भारतीय शिक्षा पद्धति में वो सबकुछ है, जिसके जरिए भारत के बच्चे अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं. बस थोड़ी सी परेशानी ये है कि भारतीय शिक्षा पद्धति में क्रियटिविटी की कमी है. भारतीय बच्चों में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी है. अगर इनमें सुधार की जाए तो कुछ भी संभव है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins

Youtuber नीतिश राजपुत अपने वीडियो के जरिए आए दिन अच्छे कंटेंट देते हैं. अपने फॉलोवर्स के लिए वो हमेशा कुछ उपयोगी कंटेंट बनाते हैं. अभी हाल ही में उनका एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उन्होंने भारतीय शिक्षा प्रणाली के बारे में विस्तार से समझाया है. अपने वीडियो में उन्होंने बताया है कि भारत की पारंपरिक व्यवस्था कैसे समाप्त हो रही है. भारतीय संस्कृति की पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान है. शिक्षा के क्षेत्र में, नैतिकता के क्षेत्र में भारत का गौैरवशाली इतिहास रहा है. नीतिश राजपुत के यूट्यूब पर 2.44 मिलियन फॉलोवर्स हैं. उनके कई वीडियो ऐसे हैं जो लाखों में देखे जाते हैं. 

देखें वीडियो

नीतिश अपने वीडियो में बताते हैं कि लॉर्ड मैकाले की शिक्षा नीति भारतीय शिक्षा पद्धति एवं संस्कृति पर आक्रमण था. 1813 में मैकाले द्वारा लागू किया का यह सिस्टम वास्तव में आज्ञाकारी सिविल सेवकों को तैयार करने के लिए बनाया गया था. 

Advertisement

भारतीय शिक्षा पद्धति में वो सबकुछ है, जिसके जरिए भारत के बच्चे अच्छे मुकाम हासिल कर सकते हैं. बस थोड़ी सी परेशानी ये है कि भारतीय शिक्षा पद्धति में क्रियटिविटी की कमी है. भारतीय बच्चों में आत्मविश्वास की थोड़ी कमी है. अगर इनमें सुधार की जाए तो कुछ भी संभव है.

Advertisement

हालांकि आज के समय में कुछ लोग हैं, जो मेहनत के जरिए या यूं कहें बाहर की शिक्षा प्रणाली को अपनाकर एक मुकाम हासिल कर रहे हैं. पूरी जानकारी के लिए आप इस वीडियो को जरूर देख सकते हैं. इस वीडियो 2.7 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस ने यूक्रेन पर फिर बरसाए ताबड़तोड़ Missile | News Headquarter