सांप कार में घुस गया, फिर तेंदुआ बनकर निकला बाहर, लोग बोले- जरूर ये इच्छाधारी सांप होगा

सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग (Newspaper Clip) वायरल हो रही है, जिसमें कुछ ऐसा लिखा कि उसपर आप किसी भी तरह से यकीन नहीं कर पाएंगे. इस न्यूज पेपर क्लिप को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
सांप कार में घुस गया, फिर तेंदुआ बनकर निकला बाहर

कई बार हमें कुछ ऐसी चीजें पढ़ने को मिल जाती हैं, जिनका असल जीवन से कोई लेना देना नहीं होता. सोशल मीडिया पर एक अखबार की कटिंग (Newspaper Clip) वायरल हो रही है, जिसमें कुछ ऐसा लिखा कि उसपर आप किसी भी तरह से यकीन नहीं कर पाएंगे. इस न्यूज पेपर क्लिप को आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- ट्विस्टिंग के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा ट्विस्ट. इस ट्वीट को अबतक 17 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. साथ ही सैंकड़ों लोग इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

वायरल हो रही न्यूज पेपर की क्लिप एक खबर है, जिसके शीर्षक में लिखा है- खड़े वाहन में घुस गया सांप. लेकिन, जब आप खबर को पूरा पढ़ेंगे तब आपको एहसास होगा कि इस खबर में एक जबरदस्त ट्विस्ट है, जिसके बारे में आप कभी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. अखबार में छपी इस खबर में लिखा है- करबला के पास खड़ी कार में रविवार की देर शाम में सांप घुस आया. कार में बैठने से पहले वाहन स्वामी की नजर सांप में पड़ गई. इस बीच मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. इधर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंची. काफी देर के रेस्क्यू में तेंदुए की जान नहीं बच सकी.

Advertisement

इस खबर को पढ़ने के बाद लोगों का दिमाग ही घूम गया. बहुत से लोग तो कहने लगे कि हो सकता है सांप का नाम ही तेंदुआ हो. या फिर वो जरूर इच्छाधारी सांप होगा. खबर पढ़ने के बाद आपको क्या लग रहा है ? कमेंट करके हमें जरूर बताएं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mahindra Thar Roxx: KTM 390 Enduro R का रिव्यु | NDTV Auto Show | NDTV India