लेबर पेन में भी साइकिल से अस्पताल पहुंची महिला सांसद, सोशल मीडिया पर वायरल हुई मां बनने की ये खबर

सोशल मीडिया पर एक एक न्यूजीलैंड की एमपी (New Zealand) के मां बनने की अनोखी कहानी खूब वायरल (Viral) हो रही है. दरअसल यहां एक महिला सांसद (Woman)  ने जिस तरह अपने बच्चे को जन्म दिया, उसके बारे में सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
महिला सांसद की हिम्मत को देख सभी उनकी खूब प्रशंसा कर रहे हैं.
नई दिल्ली:

दुनियाभर में महिलाओं को मर्दों के मुकाबले कमतर आंका जाता है. बावजूद इसके की उन्होंने मुश्किल से मुश्किल सिचुएशन का बड़ी समझदारी और हिम्मत से सामना किया है. ऐसी बहुत सी कहानियां है जो हमें महिलाओं की काबिलियत से रूबरू कराती है. हम सभी ये बात बखूबी जानते हैं कि मां (Mother) होने जैसा अहसास दूसरा नहीं हो सकता. मगर मां बनने के समय होने वाले दर्द  (Pain) को बयां भी नहीं किया जा सकता. ऐसे में अगर कोई महिला कुछ ऐसा कर दिखाए जिसके बारे में हम कल्पना तक नहीं कर सकते हैं. फिर ऐसी महिलाओं को सैल्यूट करना तो एकदम बनता है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर न्यूजीलैंड की महिला एमपी (New Zealand) के मां बनने की अनोखी कहानी खूब वायरल (Viral) हो रही है. दरअसल यहां एक महिला सांसद (Woman)  ने जिस तरह अपने बच्चे को जन्म दिया, उसके बारे में सुनकर ही लोगों के होश उड़ जाएंगे. गर्भवती सांसद जूली एन जेंटर (MP Julie Anne Genter) रात के 2 बजे लेबर पेन उठने पर साइकिल से ही अस्पताल पहुंच गई. एक और बात ये कि ऐसी मुश्किल सिचुएशन में भी उन्होंने एक घंटे के भीतर बच्चे को जन्म भी दिया. 

जूली की सोशल मीडिया पोस्ट-

जूली ने सोशल मीडिया (Social Media) पर लिखा- 'बड़ी खबर! आज सुबह 3.04 बजे हमारे फैमिली में एक नए सदस्य का स्वागत हुआ. मैंने अपना लेबर पेन साइकिल पर तो बिलकुल नहीं सोचा था, मगर ऐसा सच में हुआ. हम जब अस्पताल की तरफ निकले तो शुरुआत में तो उतनी दिक्कत नहीं थी. लेकिन अस्पताल (Hospital) की 2-3 मिनट की दूरी को पार करने में हमें 10 मिनट लग गए. अब हमारे पास एक प्यारा बच्चा है जो अपने पिता की गोद में सो रहा है. ख्याल रखने वाली इतनी अच्छी टीम पाना भाग्यशाली है, जिसके चलते डिलीवरी जल्दी संभव हो सकी.

Advertisement

ये भी पढ़ें: छोटी बच्ची के हैरतअंगेज करतब देख उड़े लोगों के होश, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

इस पोस्ट को देख लोग जूली (MP Julie Anne Genter) की हिम्मत के कायल हो गए. एक यूजर ने कहा कि सच में मां से ताकतवर दुनिया में कुछ और नहीं हो सकता है. वहीं एक यूजर ने फिल्मी अंदाज में कहा कि यकीन स्त्री कुछ भी कर सकती है. कई लोगों ने उन्हें नए बच्चे के लिए मुबारकबाद भी दी. एक महिला ने लिखा- 'मैं तो प्रेग्नेंसी में कार में भी बैठने पर दिक्कत महसूस करती हूं लेकिन आप तो वाकई कमाल है.'

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश