देश के कई शहरों में पारा 45 डिग्री के पार, NDMA ने बताए लू की लहर से बचने के उपाय, सोशल मीडिया पर वायरल

बीते दिन देश के 10 जगहों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. इसके बाद आईएमडी ने "सभी उम्र के लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारी और हीट स्ट्रोक के खतरे की बहुत अधिक आशंका" की चेतावनी जारी की थी. 

Advertisement
Read Time: 4 mins
दिल्ली में हीटवेव कि सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा

भीषण गर्मी के बीच देश में तापमान के बढ़ने से कई शहर लू की लहर और गंभीरता में खतरनाक तेजी से जूझने पर मजबूर हैं. प्रचंड गर्मी का सामना कर रहे भारत के कुछ राज्यों और शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच गया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 20 से 22 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसका साफ मतलब है कि कई शहरों में अगले पूरे सप्ताह भीषण गर्मी जारी रहने की उम्मीद है. आईएमडी अधिकतम तापमान के 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने या उससे अधिक होने पर लू की घोषणा करता है. बीते दिन देश के दस स्टेशनों पर तापमान 45 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया था. इसके बाद आईएमडी ने "सभी उम्र के लोगों में गर्मी से होने वाली बीमारी और हीट स्ट्रोक के खतरे की बहुत अधिक आशंका" की चेतावनी जारी की थी. आईएमडी का ये पोस्ट वायरल हो रहा है और लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं.

Advertisement

यहां देखें पोस्ट

दिल्ली के नजफगढ़ में तापमान 47.8 डिग्री, आगरा भी आसपास

राजधानी नई दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. यह सामान्य से ऊपर और इस सीजन का अब तक का सबसे अधिक तापमान है. आईएमडी के अधिकारियों ने हाल ही में इसे इस साल देश में दर्ज किया गया उच्चतम तापमान बताया. इसके बाद आगरा में तापमान 47.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

Advertisement
Advertisement

आईएमडी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'अगले 5 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में लू से भीषण लू की स्थिति और उत्तरी मध्य प्रदेश और गुजरात राज्य में लू की स्थिति जारी रहने की संभावना है.'

Advertisement

उत्तर भारत के इन राज्यों में देश के सबसे गर्म शहर

आईएमडी की ओर से समय-समय पर जारी सूची के मुताबिक, इस समय उत्तर भारत के राज्यों राजस्थान, गुजरात, उत्तरी मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ हिस्सों, हरियाणा, चंडीगढ़, नई दिल्ली, पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार में सबसे गर्म शहरों के नाम शामिल हैं. मौसम विभाग के अधिकारियों ने इन राज्यों में आगामी पांच दिनों के लिए हीटवेव का रेड अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

एनडीएमए ने बताए लू की लहरों से बचने के उपाय

हीटवेव का इंसानों की सेहत पर विनाशकारी असर पड़ रहा है. हर साल हीटवेव से संबंधित मौतों की बढ़ती संख्या से इसका साफ तौर पर पता चलता है और गंभीर होती जा रही स्थिति को देखकर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) ने नागरिकों को सुरक्षित रहने और गर्मी से बचने के लिए मेडिकल गाइडलाइंस जारी किए हैं.

1. अपने दिन भर की योजना को समझदारी से बनाएं. दोपहर 12 से 3 बजे के बीच जब सूरज की किरणें सबसे तेज होती हैं, तो धूप में बाहर जाने से बचें. अगर आपको बाहर जाना ही है, तो सुबह जल्दी या दोपहर के बाद जब यूवी इंडेक्स कम हो तभी बाहर निकलें.

2. हाइड्रेटेड रहें. दिन भर भले ही आपको प्यास न लगी हो, फिर भी जितनी बार संभव हो पर्याप्त पानी पिएं. यात्रा के दौरान हाइड्रेटेड रहने के लिए अपने साथ पानी का बोतल जरूर ले जाएं.

3. खुद को ठंडा और सुरक्षित रखने के लिए हल्के रंग के, ढीले और सूती कपड़े पहनें. अपने आप को धूप से बचाने के लिए सुरक्षात्मक गियर जैसे चश्मा, छाता या टोपी, जूते या चप्पल, सनस्क्रीन क्रीम वगैरह का इस्तेमाल करें.

4. गर्मी की थकावट से बचने के लिए जब बाहर का तापमान अधिक हो तो काफी मेहनत और थकाने वाली गतिविधियों से बचें. ठंडे रहने के लिए अपने सिर, गर्दन, चेहरे और तमाम खुले अंगों पर एक नम यानी भींगे कपड़े का भी इस्तेमाल करें.

5. खुद को ठंडा रखने के लिए ओआरएस, घर पर बनी ड्रिंक्स जैसे लस्सी, तोरानी (चावल का पानी), नींबू पानी, छाछ वगैरह पीते रहें. गर्मी से बचने के लिए जानवरों को छाया में रखें और उन्हें पीने के लिए भरपूर पानी दें. अपने घर को पर्दों, शटर या सनशेड की मदद से ठंडा रखें. घर में ठंडी हवा आने के लिए रात में खिड़कियां खोलकर रखें. पंखे और गीले कपड़ों का प्रयोग करें. ठंडक पाने के लिए जरूरी समझें तो दिन में दो बार ठंडे पानी से नहाएं.

ये भी देखें- Sensex का 25,000 से 75,000 का सफर, PM मोदी के 10 साल Share Market के लिए रहे बेमिसाल

Featured Video Of The Day
Arvind Kejriwal की गिरफ्तारी के खिलाफ AAP ने कई शहरों में किया प्रदर्शन