पिज्ज़ा (Pizza) खाना हर किसी को पसंद होता है, फिर चाहे वो बच्चे हों या बड़े. लेकिन, अगर पहली बार हम कोई ऐसी चीज खाते हैं तो हर कोई जानना चाहता है कि आखिर वो चीज हमें पसंद आई या नहीं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में नानी पहली बार पिज्जा खाते (Nani tries pizza for the first time) हुए नज़र आ रही हैं. वो जैसे ही हाथ में पिज्ज़ा लेकर उसका पहला टुकड़ा अपने मुंह में डालती हैं उस वक्त उनका एक्सप्रेशन कमाल का होता है. नानी को पहली बार पिज्ज़ा खाते हुए देखकर आप भी वीडियो देखकर क्यूट कहे बिना नहीं रह पाएंगे. नानी के इस वीडियो को उनके पोते ग्रीश भट्ट ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जो वीडियो कंटेंट क्रिएटर हैं.
वीडियो में पहली बार पिज़्ज़ा खाने पर उनकी दादी के रिएक्शन को दिखाया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, नानी ने पहली बार पिज्ज़ा खाया. इस इंस्टा रील को अबतक बहुत से पसंद कर चुके हैं. इस रील को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है.
देखें Video:
अब वायरल हो रहे वीडियो में नानी पिज्जा का एक टुकड़ा उठाती हैं और काटती हैं. हालांकि, उनके चेहरे के हावभाव देखकर ऐसा लग रहा है कि उन्हें यह बिल्कुल पसंद नहीं आया. लोग वीडियो पर मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. "लवली नानी माँ," दूसरे ने लिखा, "सो क्यूट".