सड़क पर झाड़ू लगाते नज़र आए नागालैंड के मंत्री Temjen Imna, पोस्ट शेयर कर बोले- फोटो के बहाने ही सही

"फोटो के बहाने ही सही, साफ किया करो. जितना फोटो खींचोगे, उतना ही गंदगी साफ होगी. क्लिक करते रहो, सफाई करते रहो."

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
सड़क पर झाड़ू लगाते नज़र आए नागालैंड के मंत्री Temjen Imna

नागालैंड के मंत्री तेमजेन इम्ना अलॉन्ग (Nagaland minister Temjen Imna Along) अपने फॉलोअर्स को बांधे रखना जानते हैं और ट्विटर पर अपने मजाकिया पोस्ट के लिए काफी लोकप्रिय हैं. बुधवार को उन्होंने एक और बेहतरीन पोस्ट शेयर की और वह भी एक महत्वपूर्ण संदेश के साथ. तस्वीर में, मंत्री एक सड़क पर झाड़ू लगा रहे थे और यह ऑनलाइन वायरल हो रही है.

वायरल हो रहे पोस्ट में इम्ना अलॉन्ग को झाड़ू से सड़क पर सफाई करते देखा जा सकता है. उनके साथ अन्य स्वयंसेवक भी थे. मंत्री ने पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में एक नोट करने योग्य संदेश भी लिखा.

उच्च शिक्षा और जनजातीय मामलों के मंत्री ने लिखा, "फोटो के बहाने ही सही, साफ किया करो. जितना फोटो खींचोगे, उतना ही गंदगी साफ होगी. क्लिक करते रहो, सफाई करते रहो."

देखें Photo:

इम्ना अलॉन्ग की पोस्ट को 15 हजार से ज्यादा लाइक्स और ट्विटर यूजर्स की ढेर सारी शानदार प्रतिक्रियाओं के साथ वायरल किया गया.

एक यूजर ने लिखा, "शानदार पहल." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "आपके पास गजब का सेंस ऑफ ह्यूमर और सकारात्मकता है सर. बस इसे प्यार करें."

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Congress की अपनी खोई जमीन वापस लेने की जद्दोजहद, AAP पर किया सीरियल अटैक!