ऑस्ट्रेलिया में समुद्र किनारे मिला अजीबोगरीब जीव, Video को देख आंखों पर नहीं होगा यकीन

Strange Creatures: ऑस्ट्रेलिया के एक बार फिर एक अजीबोगरीब जीव देखने को मिला है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इस जीव को देख हर कोई हैरान है. इस जीव का वीडियो शेयर करने वाले शख्स ने इसे 'एलियन' जैसा बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
ऑस्ट्रेलिया के एक बार फिर मिला अजीबोगरीब जीव, लोगों ने कहा- कहीं यह 'एलियन' तो नहीं

Mysterious Creature Found on Beach: दुनिया (world) में लाखों-करोड़ों तरह के जीव रहते हैं, इनमें से कुछ ऐसे हैं, जिनके बारे में इंसानों को भनक तक नहीं है. ऐसा ही एक जीव ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर देखा गया. इस रहस्यमयी जीव (mysterious creature) को देखकर लोग हैरान रह गए, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया (Australia) में एक शख्स को एक ऐसा अजीबोगरीब जीव (Weird Creature) समुद्र के किनारे पर मिला, जिसे शायद ही कभी देखा गया हो. उसके शरीर की बनावट देखकर शख्स ने उसे एलियन करार दे दिया क्योंकि इससे पहले उसने ऐसा कोई जीव नहीं देखा था.

यहां देखिए वीडियो

इस जीव को सबसे पहले एलेक्स टैन (Alex Tan) नाम के एक शख्स ने देखा था, जिन्होंने जीव का वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram handle) से शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'मुझे एक बेहद अजीबोगरीब चीज मिली. ये लगभग उन चीजों में से है, जिसे अब तक लोग एलियन कह चुके हैं. ये एक मरे हुए जीव का शव है, जो कुछ दिनों पहले मरा होगा, क्योंकि शव पूरी तरह से फूला हुआ है.' एलेक्स खुद उसे देखकर शॉक्ड रह गए थे. यहां तक कि उन्होंने लोगों से इस जीव को पहचानने में भी मदद मांगी है.

Viral Video: इस वीडियो को देखकर कुछ देर के लिए थम जाएंगी आपकी भी सांसे, नीचे व्हेल और ऊपर पैडल बोर्डर
 

एलेन को जीव मिला है, उसके चार पैर हैं. सिर से लगभग सारा मांस निकल चुका है और खोपड़ी दिख रही है. एक पूंछ है और पूरा शरीर फूला हुआ है. देखने में यह किसी रेंगने वाले जीव जैसा है. वहीं जीव के पूरे शरीर पर कोई बाल नहीं है. बता दें कि ये अजीबोगरीब जीव ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में मौजूद ऑस्ट्रेलियन सनशाइन कोस्ट (Australia's Sunshine Coast) पर  मिला है.

चिड़िया के शिकार को घात लगाए बैठी थी बिल्ली, तभी मिल गया ये इनाम, VIDEO देख हो जाएंगे हंस-हंस के लोटपोट

Advertisement

बता दें कि इससे पहले भी ऑस्ट्रेलिया के समुद्र तट पर ऐसे कई विचित्र जीव दिखाई दिए हैं, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हुई है. कई बार तो इन जीवों को पहचान तक नहीं हो पाई.

मुंबई में स्पॉट हुईं कियारा आडवाणी, जान्हवी और बहन खुशी, दिखा खास अंदाज

Featured Video Of The Day
130 Constitutional Amendment Bill: 30 दिन की न्यायिक हिरासत में मंत्री पद से हटाने का प्रावधान