शेर का ऐसा Video देख हैरान रह गए लोग, शख्स को देखते ही झाड़ियों में छिप गया पहाड़ी शेर, फिर जो हुआ...

Mountain lion video: IFS अधिकारी सुशांत नंदा (IFS officer Susanta Nanda) द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई क्लिप में एक पहाड़ी शेर (Mountain Lion) को दिन के उजाले में एक घर के पास छिपा हुआ दिखाया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शख्स को देखते ही झाड़ियों में छिप गया पहाड़ी शेर

Mountain lion video: लोगों की हमेशा से ये धारणा है कि शेर मनुष्यों पर बस देखते ही हमला कर देते हैं. लेकिन इंटरनेट पर उपलब्ध कई वीडियो कुछ और ही साबित करते हैं. उन वीडियो में जानवरों को इंसानों की मौजूदगी में उन्हें अनदेखा करते हुए भी देखा जा सकता है और इसी तरह प्रकृति काम करती है. अब, एक शख्स को देखने के बाद झाड़ियों में छिपे पहाड़ी शेर (Mountain Lion) का एक वीडियो सच्चाई को और गहरा कर देता है और आपको भी जरूर यह देखना चाहिए.

IFS अधिकारी सुशांत नंदा (IFS officer Susanta Nanda) द्वारा ट्विटर पर शेयर की गई क्लिप में एक पहाड़ी शेर (Mountain Lion) को दिन के उजाले में एक घर के पास छिपा हुआ दिखाया गया है. एक डोरबेल कैमरे में कैद हुए फुटेज में दिखाया गया है कि जानवर रास्ते में टहलते हुए एक शख्स को देखने के बाद जल्दी से झाड़ियों के पीछे छिप जाता है. जानवर धैर्यपूर्वक इंतजार करता है जब तक कि शख्स वहां से चला नहीं जाता.

देखें Video:

कैप्शन में लिखा है, "जंगली जानवर अधिकांश स्थितियों में मनुष्यों के साथ संघर्ष से बचेंगे. धमकी देने पर ही वे प्रतिक्रिया करते हैं. एक पहाड़ी शेर का दिलचस्प वीडियो जो संघर्ष से बचने के लिए पूरी तरह से छिपने के बाद धावक को देख रहा है. ”

वीडियो को 53 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी आ रहे हैं. शेर का सब्र देख लोग हैरान रह गए. कई लोगों ने लिखा कि कैसे क्लिप में मानव-पशु सामंजस्य दिखाई दे रहा था.

MP : बांधवगढ़ में मिले ऐतिहासिक धरोहरें, मंदिर-गुफाएं 2000 साल से भी पुरानी

Featured Video Of The Day
Anant Singh Attacked: Bihar में Gangwar...देख रही है सरकार? | NDTV India