बच्चे पर अचानक गिरी दीवार, तो मां ने Super Woman बनकर बचाई उसकी जान, लोग बोले- भगवान से भी बड़ी है मां - देखें Video

बच्चे के ऊपर कोई मुसीबत आए तो मां उसे भी अपने ऊपर ले लेती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. जिसमें एक मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद अपनी जान को खतरे में डाल देती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बच्चे पर अचानक गिरी दीवार, तो मां ने Super Woman बनकर बचाई उसकी जान

मां का अपने बच्चे से जो रिश्ता होता है, वैसा दुनिया में कोई दूसरी रिश्ता नहीं हो सकता. मां अपने बच्चे की हर जिद्द पूरी करती है, उसे सबसे ज्यादा प्यार करती है, हर मुसीबत में उसका साथ देती है और बच्चे के ऊपर कोई मुसीबत आए तो मां उसे भी अपने ऊपर ले लेती है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला है सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में. जिसमें एक मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद अपनी जान को खतरे में डाल देती है. इस वीडियो को देखने के बाद आप ही यही कहेंगे कि मां किसी सुपरहोरी से कम नहीं होती.

देखें Video:

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इस वीडियो को आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा है- दुनिया को मां जरूरत है. 16 सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक महिला छोटे से बच्चे के साथ दीवार से सटकर बैठी हुई है. अचानक उसे लगता है कि दीवार गिरने वाली है और वो बच्चे को बचाने के लिए दीवार को गिरने से रोकने की कोशिश करती है. लेकिन, दीवार तेजी से गिरने लगती है. तो महिला अपने बच्चे को ढक लेती है और सारी ईंटें महिला के ऊपर से होकर ज़मीन पर गिरती हैं. लेकिन, इस दौरान वो अपने बच्चे को एक खरोंच भी नहीं आने देती है. तभी एक शख्स वहां आता है और बच्चे को अपनी गोद में उठा लेता है. फिर महिला भी उठती है और सभी वहां से चले जाते हैं.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. अबतक इस वीडियो को 1 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद कुछ लोग मां को सुपरवुमन बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- दुनिया को ऐसी बहुत सी मांओं की जरूरत है. दूसरे ने लिखा- मां, भगवान से बड़ी होती है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Udupi Man Tossed In Air: फटा टायर, हवा में उछल गया व्यक्ति, देखें दिल दहलाने वाला Viral Video
Topics mentioned in this article