कार उठाने से लेकर चट्टान से कूदने तक- बच्चे को सुरक्षित रखने के लिए मां किसी भी हद तक जा सकती है. इंटरनेट पर कई वीडियो भी इस बात को साबित कर चुके हैं. सोशल मीडिया पर अब, एक माँ का अपने बच्चे को ट्रक की चपेट में आने से बचाने का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर फिर से सामने आया है और तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना, जो 2019 में वियतनाम में हुई थी, उसको क्रिकेटर जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने ट्विटर पर शेयर किया था. वीडियो में महिला और उसके बेटे को हाईवे के बीच में बाइक से टक्कर लगते हुए दिखाया गया है. हालांकि, मां तेजी से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक की चपेट में आने से पहले ही लड़के को खींच लेती है.
देखें Video:
इस खतरनाक वीडियो को देखकर लोग सहम गए हैं. क्लिप को 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और कमेंट्स की बाढ़ सी आ गई है. लोग यह पूछना बंद नहीं कर रहे कि क्या यह चमत्कार था. महिला की त्वरित सजगता से कई लोग हैरान हो गए.
यूपी के मंदिरों-मस्जिदों से उतारे जा रहे लाउडस्पीकर, पुलिस ने कार्रवाई को दी रफ्तार