जिराफ के बच्चे को छेड़ना लकड़बग्घे को पड़ा भारी, मां ने इस तरह शिकारी को सिखाया सबक

दिल छू लेने वाले वीडियो में एक मां जिराफ को खूंखार लकड़बग्घे से अपने बच्चे को बचाते देखा जा रहा है. वीडियो में अपने बच्चे को बचाते हुए मां, लकड़बग्घे को अच्छी तरह सबक सीखाती नजर आ रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
लकड़बग्घे से अपने बच्चे को बचाती मां जिराफ के इस वायरल वीडियो ने जीता यूजर्स का दिल

एक मां अपने बच्चे की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकती है और यह भावना सिर्फ इंसानों तक ही सीमित नहीं है. जानवरों में भी सुरक्षात्मक प्रवृत्ति होती है, जो कि हाल ही में वायरल इस वीडियो में देखने को मिल रही है. इस दिल छू लेने वाले वीडियो में एक मां जिराफ को खूंखार लकड़बग्घे से अपने बच्चे को बचाते देखा जा रहा है. वीडियो में अपने बच्चे को बचाते हुए मां, लकड़बग्घे को अच्छी तरह सबक सीखाती नजर आ रही है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को गैब्रिएल कॉर्नो नाम के अकाउंट से शेयर किया है, जिसे देखकर यूजर्स मां जिराफ की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि, एक जिराफ अपने बच्चे के साथ खड़ा हुआ है, जिसकी मां उसकी सुरक्षा में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. वीडियो में देखाजा सकता है कि, जैसे ही लकड़बग्घा बेबी जिराफ के करीब आने की कोशिश करता है, वह उसे गुस्से में भगा देती है. 

वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'मां जिराफ़ अपने बच्चे को लकड़बग्घे से बचाती है.' महज 10 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 390.4K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 7 हजार से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो को लाइक किया है. वीडियो देख चुके लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
 

ये भी देखें- "और मेरा ?" पति रणबीर के लुक की तारीफ सुनकर आलिया ने प्यारे अंदाज में पैपराजी से पूछा

Featured Video Of The Day
World की सबसे महंगी मुद्रा है Kuwaiti Dinar, सुनकर कान से निकलेगा धुआं