Bull Attack Video: सोशल मीडिया पर ऐसे बहुत से वीडियो अक्सर वायरल होते रहते हैं जिनमें हम देखते हैं कि एक मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए खुद की जान को दांव पर लगा देती हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक मां अपने बच्चे की जान बचाने के लिए एक सांड से भिड़ जाती है. वीडियो में सांड का इतना खतरनाक हमला दिखाया गया है, जिसे देखकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक मां अपने बच्चे के साथ सड़क पर जा रही है, तभी एक सांड अचानक सामने से आ जाता है और महिला और बच्चे पर अटैक कर देता है. महिला डर जाती है और तुरंत अपने बच्चे को लेकर किनारे की ओर भागती है, लेकिन सांड पीछा नहीं छोड़ता और फिर से हमला करता है. मां बच्चे को बचाने के लिए खुद सामने आ जाती है. सांड कई बार अपनी सींग से हमला करता है और महिला को उठाकर बुरी तरह से पटक देता है. इतने में अगल-बगल से लोग दौड़ते हुए महिला को बचाने के लिए आते हैं. और तब तक में सांड भी दूर चला जाता है. और इस तरह जाकर महिला और बच्चे की जान बचती है.
देखें Video:
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anita_suresh_sharma नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है- इसलिए मां को योद्धा कहते हैं. उसका मुकाबला दुनिया की कोइ ताकत नहीं कर सकती अपने बच्चों के लिए यमराज से भी लड़ जाये. सभी माताओं को प्रणाम. इस वीडियो को अबतक 28 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो पर अबतक 19 हज़ार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं और लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मां तो मां होती है. दूसरे यूजर ने लिखा- इसीलिए मां को योद्धा बोलते हैं. कमेंट में हर कोई मां के साहस की तारीफ कर रहा है.
ये भी पढ़ें: पेड़ पर चढ़ते इस विशालकाय अजगर को देख पैरों तले खिसक जाएगी ज़मीन, भयानक नज़ारा देख यूजर्स बोले- सांप है या दानव!
ये Video भी देखें: