बचपन बेहद मासूम होता है और इस उम्र में बनने वाली रिश्ते सबसे पवित्र होते हैं. बच्चे जब किसी को अपना दोस्त बनाते हैं तो फिर उसके लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं. एक ऐसे ही मासूम दोस्त का वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. बच्चा अपने दोस्तों के लिए अपनी मां की डांट खाने और क्लास में पीछे बैठने के लिए भी तैयार हो जाता है. इस मासूम की नादानी भरी बातों में सोशल मीडिया पर लोग गहरे अर्थ खोज रहे हैं.
‘बोका ही बनना है'
वीडियो को चींटू अथर्व नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो में एक 6-7 साल का मासूम बच्चा नजर आ रहा है. बच्चे की मां उसे समझाती है कि उसे क्लास में सबसे आगे रहना है और टॉप करना है. इस पर बच्चा कहता है कि मुझे पीछे ही बैठना है, मुझे अपने दोस्तों के साथ पीछे ही बैठना अच्छा लगता है. मां इस पर कहती है कि जो पीछे बैठता है वह बोका (मूर्ख) होता है. इस पर बच्चा जवाब देता है, मुझ बोका ही बनना है.
देखें Video:
‘दोस्ती है जरूरी'
बच्चे की इस नादानी भरी बातों को सुन सोशल मीडिया पर लोग लोटपोट हो रहे हैं. वहीं कुछ लोग इसकी दोस्ती को सच्चा बता रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बहस करने के लिए लाइफ बहुत छोटी है, बस कह दिया, मुझे बोका ही बनना है. दूसरे ने लिखा, ये बैकबैंचर्स का ग्रुप लीडर बनने के लिए परफेक्ट है. वहीं तीसरे ने लिखा, दोस्तों के लिए कुछ भी करेगा. वहीं एक यूजर ने सलाह देते हुए लिखा, भाई ये बोका सब तुम्हे बोका बना देंगे, मम्मी की बात सुनो.
ये Video भी पढ़ें: