बंदर ने टूरिस्ट से छीना पैसों का बंडल, फिर यूं पेड़ पर चढ़कर की पैसों की बारिश

हाल ही में तमिलनाडु के कोडईकनाल में स्थित गुना गुफाओं के आसपास एक बंदर ने कर्नाटक के एक व्यक्ति से 500 रुपये की गड्डी छीन ली. फिर पेड़ पर चढ़कर उसे लुटा दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
जब बंदर ने लूटे 500-500 रुपये के नोट और पेड़ से कर दी कैश की बारिश

Monkey Steals Money From Tourist In TamilNadu: बंदरों की शरारतों की कहानियां आपने वृंदावन और मथुरा में खूब सुनी होंगी, जहां वो फ्रूटी या केले लेकर ही सामान लौटाते हैं, लेकिन अब साउथ इंडिया का कोडईकनाल भी बंदरों की हरकतों की वजह से सुर्खियों में आ गया है. यहां के गुना गुफाओं (Guna Caves) से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है, जहां एक बंदर टूरिस्ट से 500-500 रुपये के नोटों का बंडल छीन लेता है और फिर पेड़ पर चढ़कर नोटों की 'बारिश' कर देता है.

बंदर ने उड़ाए 500-500 के नोट (monkey snatches money)

बताया जा रहा है कि बंदर ने एक पर्यटक के हाथ से पैसों का बंडल झपट लिया और पेड़ पर जा बैठा. यह घटना कर्नाटक के एक युवक के साथ घटी, जो अपने दोस्तों के साथ कोडईकनाल घूमने गया था. पेड़ पर बैठा बंदर बंडल में से बड़े आराम से एक-एक नोट निकालता है और नीचे फेंकना शुरू कर देता है. कुछ ही पलों में 500-500 के नोट हवा में उड़ते नजर आते हैं और वहां खड़े बाकी टूरिस्ट हैरानी से ये सब देख रहे होते हैं.

बंदर ने लूटे 500 के नोट (500 rupee note monkey)

इस मजेदार घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. यह कोई पहली बार नहीं है जब कोडईकनाल के बंदरों ने किसी टूरिस्ट के साथ इस तरह की हरकत की हो. पिछले साल भी व्लॉगर डेनियल जैनराज ने एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें बंदर पर्यटकों पर झपटते नजर आ रहे थे. लोग इस मामले पर हैरानी जता रहे हैं, तो वहीं कुछ यूजर्स इसे 'बंदरों का स्वैग' बता रहे हैं. एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ये नोटबंदी का बदला ले रहे हैं क्या? तो वहीं एक और ने लिखा, कम से कम बंदर ने कैश फ्लो तो बढ़ा दिया.

ये भी पढ़ें:-यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा?

Featured Video Of The Day
India ने 97 LCA Tejas Mark-1A Fighter Jet खरीदने को दी मंजूरी, 62,000 करोड़ रुपये होंगे खर्च | NDTV