मॉनिटर लिजर्ड के बीच हुआ तगड़ा घमासान, एक-दूसरे को उठा-उठाकर पटका, आगे जो हुआ, देख कांप जाएगी रूह

इन दो विशाल छिपकलियों के बीच का हुआ यह तगड़ा घमासान. सोशल मीडिया पर यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा देखा जा रहा है और लोग इस इंसानी लड़ाई की तरह जीव-जंतुओं की लड़ाई का भी लुत्फ उठा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नहीं देखी होगी 2 विशाल छिपकलियों की ऐसी लड़ाई

Monitor Lizards Fight Video: इंसानों की तरह जीव-जंतुओं की भी जंगलों में अपनी लाइफ होती है. वहां वे खुलकर रहते हैं और उनमें भी प्यार-तकरार देखने को मिलती है. आपने इंसानों की लड़ाई तो बहुत देखी होगी. आए दिन लोगों के लड़ने के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. लेकिन क्या आपने कभी दो विशाल छिपकलियों (Monitor Lizards) की लड़ाई देखी है. अगर नहीं तो हम आपको दिखाने जा रहे हैं, इन दो विशाल छिपकलियों के बीच का हुआ यह तगड़ा घमासान. सोशल मीडिया पर यह वीडियो ज्यादा से ज्यादा देखा जा रहा है और लोग इस इंसानी लड़ाई की तरह जीव-जंतुओं की लड़ाई का भी लुत्फ उठा रहे हैं.

दो छिपकलियों की लड़ाई (Two Monitor Lizards Fight Video)

यह वीडियो राजस्थान का बताया जा रहा है, जहां ये दो विशाल छिपकली एक-दूजे से जमकर दो-दो हाथ कर रही हैं. कमाल की बात तो यह है कि कभी पहली वाली तो कभी दूसरी वाली एक-दूजे पर भारी पड़ रही है. कभी एक पटखनी देती तो कभी दूसरी. कुल मिलाकर दोनों ही छिपकली एक-दूजे से बराबर लोहा ले रही हैं और दोनों में से कोई भी हार नहीं मान रही है. दोनों बिल्कुल ऐसे लड़ रही हैं, जैसे मिट्टी के मैदान में दो पहलवान एक-दूजे को पटखनी दे रहे हों. दो छिपकलियों की इस लड़ाई का लोग कितना लुत्फ उठा रहे हैं आइए पढ़ते हैं इनके कमेंट्स में.

देखें Video:
 

लोगों ने छिपकलियों की लड़ाई का लिया मजा ( Monitor Lizards Fight Viral Video)

दोनों छिपकलियों की लड़ाई पर एक यूजर लिखता है, 'दोनों लंका में 52 गज की हैं और बराबर लड़ रही हैं'. दूसरा यूजर लिखता है, 'आखिर इस लड़ाई में जीता कौन?. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'इस लड़ाई का रेफ्री कहां गया'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'रियल WWE मुकाबला'. एक और लिखता है, 'दोनों ने बराबर लोहा लिया है एक-दूजे से'. अब लोग इस वीडियो में इन मॉनिटर लिजार्ड की लड़ाई का लुत्फ उठा ऐसे ही मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं, जबकि कईयों ने तो वीडियो के कमेंट बॉक्स में लाफिंग इमोजी भी शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें: केरल में फंसे F-35 फाइटर जेट का बन गया इंडियन ‘आधार कार्ड', पोस्ट देख छूटी लोगों की हंसी, जमकर वायरल हो रहे मीम्स




 

Featured Video Of The Day
Cough Syrup Death News: डॉक्टर ने सिरप को 'टेस्ट' करने के लिए ली दवा,तो क्या हुआ? | Syed Suhail
Topics mentioned in this article