जानिए माइक्रोसॉफ्ट के 'खुफिया' कमरे का रहस्य! जहां आप सुन सकते हैं अपनी ही दिल की धड़कन

Quietest Room On The Planet: आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया के सबसे शांत जगह का दर्जा मिला हुआ है. वो एक ऐसा कमरा है, जहां इतना सुकून और शांति है कि, दाखिल होते ही आप अपनी खुद की सांसें, धड़कन तो क्या ब्लड फ्लो को भी सुन सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया वो कमर, जहां घंटे भर भी नहीं रुक पाया कोई इंसान

Anechoic Chamber of Microsoft: आजकल की भागदौड़ भरी इस जिंदगी में भला शांति किसे पसंद नहीं होगी. ज्यादातर जगह शोर-शराबा सुनाई देना आम बात सी लगती है. ऐसे में शांति के लिए अक्सर लोग कहीं दूर पहाड़ों जैसी जगह पर सुकून पाने के लिए जाते हैं, जहां ना गाड़ियों की आवाज परेशानी करेगी और ना ही लाउड स्पीकरों का ध्वनि प्रदूषण होगा, लेकिन आज के समय पहाड़ों पर भी लोगों की बढ़ती आवाजाही सुकून को कम कर रही है. इन सबसे अलग आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे दुनिया के सबसे शांत जगह का दर्जा मिला हुआ है. वो एक ऐसा कमरा है, जहां इतना सुकून और शांति है कि, दाखिल होते ही आप अपनी खुद की सांसें, धड़कन तो क्या ब्लड फ्लो को भी सुन सकते हैं.

दरअसल, हम जिस कमरे की बात कर रहे हैं, वो प्रकृति ने नहीं, बल्कि इंसान ने बनाया है. बता दें कि, साल 2015 में इस कमरे को माइक्रोसॉफ्ट ने बनाया था, जोकि वाशिंगटन के रेडमंड में बनाया गया. इस कमरे का नाम Anechoic Chamber है, जिसकी खासियत है कि यहां किसी भी तरह की प्रतिध्वनि उत्पन्न नहीं होती है. आपको जानकर हैरानी होगी कि यह कमरा बाहरी वातावरण से बिल्कुल अलग है और बाहर से किसी भी तरह की आवाज अंदर नहीं आती है. बताया जा रहा है कि, इस कमरे को बनाने में दो साल का समय लगा है और यह बाहर के शोर से पूरी तरह से ध्वनिरोधी है.

यहां देखें वीडियो

इसे 2015 में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में 'दुनिया की सबसे शांत जगह' के रूप में पंजीकृत किया गया था और 'अति-संवेदनशील परीक्षणों' ने -20.35 डेसिबल की औसत शोर रीडिंग बताई है. वांशिगटन के माइक्रोसॉफ्ट हेडक्वार्टर की 'स्पेशल ऑडियो लैब' को दुनिया की सबसे शांत जगह माना जाता है, जिसका नाम गिनीज वर्ल्ड बुक में भी शामिल है.

Advertisement

सीएनएन के अनुसार, इस कमरे की सबसे बड़ी बात है कि यहां पर अभी तक कोई भी 1 घंटे से ज्यादा नहीं रुका है. इस कमरे में व्यक्ति अपने ही दिल की धड़कनों को सुन सकता है. कमरे में जाने वाले बताते हैं कि वो अपने हड्डियों के चटकने की आवाज तक सुन सकते हैं. इस कमरे की खासियत है कि इसे 6 लेयर कंक्रीट और स्टील से डिजाइन किया गया है, इसके अलावा इसमें स्प्रिंग की भी मदद ली गई है. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhansi Medical College Fire पर चल रही 3 तरह की जांच, मासूम बच्चों की मौत का जिम्मेदार कौन?