मेहनत से बना है, खाना तो पड़ेगा... भूख नहीं थी फिर भी खा रही थी बच्ची, मां के मना करने पर कही ऐसी बात, जवाब दिल जीत लेगा

एक यूजर ने लिखा- बेटी समझती है मां की मेहनत. दूसरे यूजर ने लिखा- इसे संस्कार देने वाले माता-पिता को मैं प्रणाम करती हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
भूख नहीं थी फिर भी खा रही थी बच्ची

बच्चे मन के सच्चे होते हैं, ये बात सच है. बच्चों के मन में किसी भी तरह का छल-कपट नहीं होता. बच्चे कभी भी अपने माता-पिता को परेशान नहीं देख सकते हैं और वो ये भी समझते हैं कि अगर उनके माता-पिता किसी काम के लिए मेहनत कर रहे हैं, तो उनकी मेहनत को बर्बाद नहीं होने देना चाहिए. सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटी ने कुछ ऐसा किया जिसे देख लोग इस बच्ची की तारीफ कर रहे हैं और वीडियो को खूब पसंद भी कर रहे हैं.

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @anaira_doomra नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. जो कि इस बच्ची के नाम से ही बनाया गया है. इस बच्ची का नाम है अनायरा और इसकी मां सोनिया इसका अकाउंट मैनेज करती हैं. 75 हज़ार से ज्यादा लोग इस बच्ची के अकाउंट को फॉलो करते हैं. हाल ही में बच्ची का एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें वो कुछ खा रही है, लेकिन उसे खाना पसंद नहीं आ रहा है. इसके बावजूद बच्ची खाना खाती जा रही है, क्योंकि वो समझ रही है कि उसकी मां ने मेहनत से ये खाना बनाया है.

देखें Video:

Advertisement

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बच्ची कहती है- भूख तो लग रही है, पर खाना तो पड़ेगा... उसकी मां कहती है कि रहने दो, अगर खाने का मन नहीं है... तो बच्ची कहती है- इतनी मेहनत से बनाया है, खाना तो पड़ेगा, डिनर तो कर लिया वैसे मैंने... उसकी मां फिर से उसे मना करती है कि वो न खाए, रहने दे, लेकिन बच्ची बार-बार यही बोलती है कि खाना पड़ेगा, क्योंकि मेहनत से बना है. फिर बच्ची चम्मच से खाने लगती है. इस वीडियो को देखकर कोई भी यही कहेगा कि मां ने बच्ची को अच्छी शिक्षा दी है, तभी उसे दूसरों की परवाह है और वो खाना बर्बाद नहीं कर रही है. उसकी क्यूट बातें इसी वजह से लोगों का दिल जीत रही हैं.

Advertisement

वीडियो को अबतक 3 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 18 लाख से ज्यादा लोग वीडियो को लाइक कर चुके हैं. लोगों ये वीडियो बहुत पसंद आ रहा है और लोग वीडियो पर प्यारे-प्यारे कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- बेटी समझती है मां की मेहनत. दूसरे यूजर ने लिखा- इसे संस्कार देने वाले माता-पिता को मैं प्रणाम करती हूं. तीसरे यूजर ने लिखा- कितनी क्यूट है ये बेटी. चौथे यूजर ने लिखा- बेटी को बेटी होती है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: खराब निकली दाल तो कैमरा लेकर पैंट्री में घुसा यात्री, स्टाफ से हो गई तगड़ी बहस, IRCTC को देना पड़ा जवाब

Advertisement

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: कल खुला ऑफर, आज मुलाकात..Fadnavis और Uddhav Thackeray के बीच आखिर चल क्या रहा?
Topics mentioned in this article