मेगा पावर स्टार राम चरन ने जीता दिल, खास फैन से मुलाक़ात कर उसके सपने को पूरा किया

बच्चे का नाम रवुला मणि कुशल है. वो स्पर्श हॉस्पाइस हॉस्पिटल में भर्ती है. उसकी इच्छा थी कि वो राम चरन से मुलाक़ात करे. संस्थान की डायरेक्टर नंदनी रेड्डी ने बच्चे का सपना पूरा किया. उन्होंने मेगा पावर स्टार राम चरन से बच्चे की मुलाक़ात करवाई.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

मेगा स्टार राम चरन को भला कौन नहीं जानता है. अपनी एक्टिंग के कारण मेगा स्टार पूरी दुनिया में जाने जाते हैं. अभी हाल ही में उनकी एक फिल्म काफी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है. एक्टिंग के अलावा, रामचरन काफी सामाजिक हैं. आए दिन वो समाज के लिए कुछ ऐसा कर जाते हैं, जिनसे वो लोगों के दिलों पर राज करते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने एक नन्हें फैन से मुलाकात कर सबका दिल जीत लिया. दरअसल, मेगा पावर स्टार राम चरन ने एक 9 साल के बच्चे से मुलाकात की. यह बच्चा कैंसर  जूझ रहा था.

बच्चे का नाम रवुला मणि कुशल है. वो स्पर्श हॉस्पाइस हॉस्पिटल में भर्ती है. उसकी इच्छा थी कि वो राम चरन से मुलाक़ात करे. संस्थान की डायरेक्टर नंदनी रेड्डी ने बच्चे का सपना पूरा किया. उन्होंने मेगा पावर स्टार राम चरन से बच्चे की मुलाक़ात करवाई.

रामचरन को जब इस बात की जानकारी हुई तो वो खुद हॉस्पिटल चल कर आएं और रामचरन से मुलाकात की. उन्होंने बच्चे के साथ बात की और कुछ पल बिताए. मेगा स्टार ने बच्चे को हिम्मत दी. राम चरन ने रवुला के पैरेंट्स से बात की. उन्होंने पैरेंट्स को भी हिम्मत दी.

तस्वीर में देख सकते हैं कैसे राम चरन बच्चे के साथ बात कर रहे हैं. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Declares National Emergency at Mexico Border: America में घुसने वालों सावधान!