Viral Video: मिलिए बिहार की दूसरी शारदा सिन्हा से, आवाज़ सुनकर आप भी दंग हो जाएंगे

भोजपुरी जगत में शारदा सिन्हा को स्वर कोकिला कहा जाता है. शारदा सिन्हा की गायिकी का अंदाज़ ही सबसे अलग है. आवाज़ इतनी मिठी और सुरीली है कि हरकोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. सोशल मीडिया पर उनका एक गाना बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
मिलिए बिहार की दूसरी शारदा सिन्हा से.

भोजपुरी जगत (Bhojpuri Industry) में शारदा सिन्हा (Sharda Sinha) को स्वर कोकिला (Swar Kokila) कहा जाता है. शारदा सिन्हा की गायिकी का अंदाज़ ही सबसे अलग है. आवाज़ इतनी मिठी और सुरीली  है कि हरकोई मंत्रमुग्ध हो जाता है. सोशल मीडिया पर उनका एक गाना बहुत तेज़ी से वायरल हो रहा है. उनके गाने को एक छोटी बच्ची गा रही है, जिसे सुननकर लोग कह रहे हैं, ये बच्ची बिहार की दूसरी शारदा सिन्हा है. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हो रहा है.

पहले ये वीडियो देखें

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची अपने गुरु के साथ गाना गा रही है. इस वीडियो में गुरु हारमोनियम बजा रहे हैं और बच्ची गाना गा रही है. बच्ची स्वर कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा का मशहूर गाना कहे तोसे सजना गा रही है. बच्ची द्वारा गाए जा रहे गाने को सबी लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. ये गाना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

ख़बर लिखे जाने तक इस गाने को करीब 10 लाख से ज़्यादा लोगों ने देखा. वहीं इस गाने को करीब 96 हज़ार लोगों ने पसंद किया है. इस गाने पर कई ख़ूबसूरत कमेंट भी आ रहे हैं. एक यूज़र ने लिखा है शारदा सिन्हा के गाने में इस बच्ची ने चार चांद लगा दिया, वहीं दूसरे यूज़र ने लिखा है- बच्ची की आवाज़ में मां सरस्वती विराजमान हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Operation Sindoor – Shauryagatha EP 1: Pakistan में घुसकर India का पहला प्रहार | Pahalgam Attack