Pakistani CM Maryam Nawaz fashion: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के पोते और मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर की शादी 17 जनवरी को हुई. शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर चर्चा शुरू हो गई. जहां एक तरफ दुल्हन शंजे की लाल इंडियन डिजाइन साड़ी को लेकर पाकिस्तान (Pakistan) में बहस छिड़ गई, वहीं दूसरी तरफ मरियम नवाज के रॉयल लुक्स ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया. इस बीच Maryam Nawaz wedding look और Junaid Safdar wedding जैसे कीवर्ड इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे.
पीला जोड़ा और शाही जूलरी ने लूटी महफिल (Maryam Nawaz yellow heavy embroidery dress)
शादी के एक खास फंक्शन में मरियम नवाज ने चमकदार पीले रंग का हैवी एम्ब्रॉयडरी वाला ट्रेडिशनल जोड़ा पहना. माथे का झूमर, भारी कुंदन नेकलेस और कॉन्फिडेंट बॉडी लैंग्वेज ने उनके लुक को पूरा नवाबी टच दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें रियासतों की महारानी तक कह डाला.
पेस्टल फ्लोरल ड्रेस और मिनिमल मेकअप (Pastel Floral Dress And Minimal Makeup)
वालीमा के लिए मरियम ने पेस्टल फ्लोरल ड्रेस चुनी. ड्यूई मेकअप, सॉफ्ट ग्लो और शार्प विंग्ड आईलाइनर ने उनके लुक को फ्रेश और मॉडर्न बनाया.
Photo Credit: maryamnsharifpmln
52 की उम्र के करीब होने के बावजूद उनका स्टाइल लोगों को इंस्पायर करता दिखा. फैशन एक्सपर्ट्स ने इसे क्लासिक और टाइमलेस बताया.
Photo Credit: dulhadotnet
मरियम नवाज का ये अंदाज पाकिस्तान में पॉलिटिकल फैशन पर नई चर्चा छेड़ गया.
जुनैद सफदर की शादी में बहू की साड़ी पर विवाद रहा, मगर दिल जीत ले गया मरियम नवाज का शाही स्टाइल.
ये भी पढ़ें:-कंबल और लाइटें बदल गईं...वंदे भारत स्लीपर में ट्रैवल करने वाली महिला का सबसे पहला एक्सपीरियंस
ये भी पढ़ें:-1960-70 के दशक में काफी मॉर्डन था अफगानिस्तान, तस्वीरें देख घूम जाएगा दिमाग














