100 साल का दूल्हा…102 साल की दुल्हन, ये है दुनिया की सबसे अनोखी शादी, जिसने बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

फिलाडेल्फिया के एक कपल ने तमाम सामाजिक धारणाओं को तोड़ते हुए जीवन के अंतिम वर्षों में न सिर्फ किसी के प्यार में फिसले बल्कि शादी कर एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फिलाडेल्फिया के इस कपल ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

World oldest newlyweds: आपने प्यार को लेकर यह एक फेमस लाइन जरूर सुनी होगी कि, 'प्यार अंधा होता है.' मतलब जब कोई शख्स सच्चे प्यार में पड़ता है तो वह सूरत, उम्र, धर्म और जाति जैसे सामाजिक बाधाओं और परिभाषाओं से इतर सिर्फ और सिर्फ निश्छल प्रेम के आधार पर अपने साथी का चुनाव करता है. फिलाडेल्फिया के एक कपल ने तमाम सामाजिक धारणाओं को तोड़ते हुए जीवन के अंतिम वर्षों में न सिर्फ किसी के प्यार में फिसले, बल्कि शादी कर एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बना लिया है. खास बात यह है कि इस शादी ने उन्हें गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह दे दी है.

गजब:- जब आमने सामने आईं दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटे कद की महिला, कुछ ऐसा था नजारा

सबसे उम्रदराज नवविवाहित जोड़ा (couple combined age 202 years)

फिलाडेल्फिया के एक कपल ने सबसे उम्रदराज नवविवाहित जोड़े के तौर पर अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाया है. 100 साल के बर्नी लिटमैन ने अपने नौ साल पुराने प्यार मार्जोरी (102 साल) से इसी साल 19 मई को शादी की थी. 3 दिसंबर को सबसे उम्रदराज नवविवाहित जोड़े के तौर पर दोनों का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में दर्ज कर लिया गया है. दोनों की संयुक्त आयु 202 वर्ष है. शादी के दौरान मार्जोरी के परिवार के चार जनरेशन से करीबी लोग मौजूद रहे. बता दें कि कपल ने ठीक उसी जगह शादी की जहां से उनके प्यार की शुरुआत हुई थी, यानी सीनियर लिविंग कम्यूनिटी में आयोजित वेडिंग सेरेमनी में दोनों शादी के बंधन में बंध गए.

गजब:-  555 किलो के कद्दू,की नाव बनाकर तय कर डाली 73 किमी की दूरी, बना डाला वर्ल्ड रिकॉर्ड

यहां देखें वीडियो

Advertisement

गजब:- ये है दुनिया का सबसे लंबा कुर्ता, एक साथ समा जाएंगे कई खली, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम, जानिए किसने बनाया

Advertisement

ऐसे शुरू हुई लव स्टोरी (USA Marriage World Recor)

100 वर्ष के बर्नी लिटमैन की मुलाकात 102 वर्षीय मार्जोरी से एक सीनियर लिविंग कम्युनिटी में हुई थी. इस लव स्टोरी की शुरुआत करीब नौ साल पहले सीनियर लिविंग कम्यूनिटी में हुई थी. दोनों की पहली मुलाकात एक कॉस्टयूम पार्टी में हुई थी जहां वह एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए और समय के साथ दोनों का रिश्ता और मजबूत होता गया. अपने रिश्ते को एक स्टेप आगे ले जाते हुए कपल ने शादी कर ली है. इससे पहले बर्नी और मार्जोरी दोनों ने ही अपने-अपने पार्टनर की मौत से पहले 6 दशक से ज्यादा तक वैवाहिक जीवन एन्जॉय किया था. कपल के बारे में एक खास बात यह है कि यंग एज में दोनों ही पेंसिल्वेनिया यूनिवर्सिटी में पढ़ते थे. बर्नी इंजीनियर के तौर पर काम कर चुके हैं वहीं मार्जोरी पेशे से शिक्षिका थी.

Advertisement

ये भी देखें:- पान मसाले की विमल शिकंजी

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: छाया 'Poster'...मुद्दा छू-मंतर! ध्यान भटकाने का हथियार या रणनीति असरदार? | Muqabla