फेसबुक (Facebook) हमारे जीवन का अभिन्न अंग हो चुका है. फेसबुक की मदद से हम अपने दोस्तों (Facebook New Updates) से, परिजनों से जुड़े रहते हैं. इस एप्लिकेशन ने पूरी दुनिया में डिजिटल क्रांति (Digital Revolutions) लाने का काम किया है. हम इसके ज़रिए अपने विचारों को, अपनी फोटो को और वीडियो को शेयर करते हैं. इसके अलावा अपने दोस्तों और परिजनों से बात भी करते हैं. अक्सर देखा गया है कि हम बात करते हुए किसी भी चैट की स्क्रीनशॉट ले लेते हैं. कई बार ये होता है कि हम अपने दोस्तों से चैटिंग करते हुए कुछ ऐसी बातें लिख देते हैं, जिससे बाद में परेशानी होती है. हमारे दोस्त इसका स्क्रीनशॉट रख लेते हैं. ऐसा करने वाले वालों की अब खैर नहीं है.
मेटा वर्स (Meta Verse) और Facebook के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने फेसबुक के लिए एक नई घोषणा की है. उन्होंने नए अपडेट्स की जानकारी देते हुए बताया कि चैट के स्क्रीशॉट लेने वालों को परेशानी हो सकती है. Whatsapp की ही तरह फेसबुक पर भी एंड टु एंड एनक्रिप्शन की सुविधा उपलब्ध होगी.
अगर कोई शख्स स्क्रीनशॉट लेता है तो इसकी सूचना लोगों को मिल जाएगी. मतलब ये हुआ कि अगली बार से अगर कोई आपको सीक्रेट मैसेज भेजता है, जो नहीं चाहता कि आपको पास हमेशा रहे और आप उसका स्क्रीनशॉट लेना चाहेंगे, तो अगले शख्स को इसका नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इसके अलावा Facebook पर कुछ और फीचर्स जोड़े गए हैं. जैसे GIF, स्टिकर्स और इनक्रिप्टेड चैट्स.