अमेरिकी महिला क्रिकेट टीम में कई खिलाड़ियां भारतवंशी, लोग कह रहे हैं- ये इंडिया की 'बी' टीम है

पुरुषों के अलावा महिलाएं भी क्रिकेट खेलती हैं. अभी हाल ही में अंडर 19 महिला विश्व कप होना है. ऐसे में सभी टीमें मेहनत कर रही हैं. इसी क्रम में अमेरिकी टीम भी मेहनत कर रही है, मगर चौंकाने वाली बात ये है कि वहां की खेलने वाली खिलाड़ियों में ज़्यादातर खिलाड़ी भारतवंशी हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

भारत में क्रिकेट को धर्म के तौर पर देखा जाता है. यहां क्रिकेट के इतने फैंस हैं, जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते हैं. क्रिकेट भारत के सभी हिस्सों में बड़े ही शान के साथ खेला जाता है. भारत के अलावा क्रिकेट 106 से ज़्यादा देशों में खेला जाता है. मगर मुख्य रूप से 15-20 टीम ही क्रिकेट खेल पाती हैं. पुरुषों के अलावा महिलाएं भी क्रिकेट खेलती हैं. अभी हाल ही में अंडर 19 महिला विश्व कप होना है. ऐसे में सभी टीमें मेहनत कर रही हैं. इसी क्रम में अमेरिकी टीम भी मेहनत कर रही है, मगर चौंकाने वाली बात ये है कि वहां की खेलने वाली खिलाड़ियों में ज़्यादातर खिलाड़ी भारतवंशी हैं. सोशल मीडिया पर लोग इस मुद्दे पर चर्चा कर रहे हैं. 

ट्वीट देखें

@usacricket ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से अमेरिकी महिला टीम की खिलाड़ियों की लिस्ट शेयर की है. इस लिस्ट में कई खिलाड़ी भारतवंशी हैं. इस ट्वीट पर कई लोगों के रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं. 

Advertisement

ये इंडिया की बी टीम है

वहीं एक अन्य यूज़र ने लिखा है- ये अमेरिका की टीम है या भारत की टीम है?

एक यूज़र ने लिखा है- फुटबॉल के लिए भी इंडिया को ऐसा करना चाहिए.

Advertisement

ये अंडर 19 टीम है या NRI टीम?

Featured Video Of The Day
Champions Trophy 2025 Update: भारत किस देश में खेलेगा चैंपियंस ट्रॉफी, PCB ने लिया फैसला