किंग कोबरा वाले जूते पहनकर निकला शख्स! फन फैलाए खड़े थे दोनों सांप, देखते ही सहम गए लोग, बोले- ये कैसा फैशन है...

वीडियो में एक शख्स को जूते की एक जोड़ी पहने हुए दिखा गया है जो एक कोबरा (Cobra) के ऊंचे हुड की तरह दिखता है, जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
किंग कोबरा वाले जूते पहनकर निकला शख्स! फन फैलाए खड़े थे दोनों सांप

समय के साथ, फैशन भी तेजी से आगे निकल रहा है और अजीबोगरीब होता जा रहा है. इंटरनेट का एक वीडियो आपको ऐसा ही एक अजीबोगरीब फैशन दिखाएगा. जिसे देखकर आप भी सोच में पड़ जाएंगे. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स को जूते की एक जोड़ी पहने हुए दिखा गया है जो एक कोबरा (Cobra) के ऊंचे हुड की तरह दिखता है, जिसने इंटरनेट को हैरान कर दिया है.

क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया गया था और जिसमें आप जूतों की जोड़ी को करीब से देखा जा सकता है. एक नजर में आपको लगेगा कि जूते से ही असली सांप निकल रहे हैं!

देखें Video:

वीडियो को 29 हजार से अधिक बार देखा गया और ढेरों प्रतिक्रियाएं मिलीं. लोग अजीब दिखने वाले जूतों को देखकर हैरान रह गए. कई लोगों ने कमेंट किया कि पहली बार वीडियो देखने के बाद वे कैसे डर गए. दूसरों ने कहा कि जूते देखने में भी प्रभावशाली नहीं थे. इस फैशन के बारे में आपका क्या कहना है, कमेंट में हमें जरूर बताएं.

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: पाक के 50% मस्जिदों में आतंक की ट्यूशन | X-RAY Report With Manogya Loiwal