सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स, भालू से अपनी जान बचाकर भागता हुआ दिखाई दे रहा है, जिसने उसे जंगल में देखा था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक, यह घटना कनाडा (Canada) में उस वक्त हुई जब वह शख्स भालू की फोटो खींच रहा था.
कर्टिस मतविशिन ने भयानक मुठभेड़ को कैमरे में रिकॉर्ड किया जहां से वह एक भालू स्प्रे का उपयोग करके भाग गया. शख्स ने स्प्रे का इस्तेमाल किया ताकि जानवर उसके करीब न आ सके. वीडियो को वायरलहॉग (ViralHog) ने यूट्यूब (YouTube) पर शेयर किया है. पोस्ट के अनुसार, घटना 1 जून को सास्काचेवान के वास्केसिउ झील के पास हुई थी.
देखें Video:
Advertisement