Python Bites Back The Man Kissing: दुनियाभर में ऐसे कई लोग हैं, जो सांप के नाम भर से डर से कांप उठते हैं और कभी अगर गलती से उससे आमना-सामना हो जाए तो रास्ता बदलने में ही अपनी भलाई समझते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो इन रेंगने वाले जहरीले जीवों को पालतू समझने की गलती कर बैठते हैं, जिसका परिणाम कई बार बेहद खौफनाक साबित होता है. हाल ही एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों के रोंगटे खड़े कर रहा है, जिसमें एक शख्स पालतू कुत्ते की तरह अजगर (सांप) को किस करने की कोशिश करता नजर आ रहा है, इसके बाद जो होता है उसे देखकर आपकी भी चीखें निकल जाएंगी.
गजब:-सांप के साथ 'किस ऑफ डेथ' का वीडियो देख यूजर्स बोले- भाई ये सांप है, नूडल्स नहीं
यहां देखें वीडियो
गजब:-काली नागिन बनने बावड़ी..गाने पर बलखाते हुए नाग को चूमने लगी महिला, वीडियो देख लोग बोले..
वीडियो में क्या हुआ? (Ajgar Ko Kiss Karna Pada Mehanga)
सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते हैं, जो लोगों को रोमांच और भय के साथ ही एक सीख भी देते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स सांप को किस (Kiss) करने की कोशिश करता है, लेकिन इस साहसी कदम का नतीजा इतना खतरनाक होता है कि जिसे देखने वाले लोग दंग रह जाते हैं. इस वायरल वीडियो में एक शख्स को अजगर (सांप) को अपने हाथों में पकड़ते और उसके साथ खिलवाड़ करते हुए देखा जा सकता है. वह सांप के करीब जाकर उसे किस करने की कोशिश करता है, लेकिन जैसे ही वह सांप के होंठों के करीब पहुंचता है, सांप अचानक पलटकर उस पर हमला कर देता है और उसे काट लेता है.
गजब:- शख्स के गले में तौलिए सा लिपटा नजर आया फूंकार मारता किंग कोबरा सांप, घप से मुंह से दबोच लिए होठ
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया (Snake Attack Video)
इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. लोग इस वीडियो को देखकर जहां हैरान हैं, वहीं कई लोग इस घटना को लेकर मजाकिया टिप्पणियां भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "सांप के साथ रोमांस करना महंगा पड़ गया," जबकि दूसरे ने इसे "प्रकृति के साथ खिलवाड़ का खतरनाक अंजाम" बताया. वहीं, कई लोग इस वीडियो को चेतावनी के रूप में देख रहे हैं. सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि जंगली जानवरों से दूर रहना ही बेहतर है. वीडियो को अब तक लाखों बार देखा और हजारों बार शेयर किया जा चुका है.
ये भी देखें:- Toy Car पर दूल्हा-दुल्हन की एंट्री