रील के चक्कर में ब्लाउज और जींस पहनकर मेट्रो स्टेशन पर घूमने लगा लड़का, देख लोग बोले- फेमस होने के लिए की ऐसी चीप हरकत

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो आजकल रील बनाकर पॉपुलर होने की चाह रखने वालों के लिए हॉट स्पॉट बन चुका है. हाल ही में ब्लाउज और जींस पहनें मेट्रो स्टेशन पर रील बनाते लड़के का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ब्लाउज और जींस पहनकर मेट्रो स्टेशन में घुसा लड़का, देख भड़क उठी पब्लिक और फिर...

Delhi Metro Viral Video: फेमस होने और सोशल मीडिया सेंसेशन बनने के चाह में आजकल लोग कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. ऐसे में रीलबाजों का खास अड्डा इन दिनों मेट्रो स्टेशन बने हुए हैं, जहां रीलबाजों का अतरंगी अंदाज कभी लोगों को चौंका देता है, तो कभी हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़का काफी डीप बैक की ब्लाउज के साथ जींस पहने नजर आ रहा है, जिसे देखकर यूजर्स एक से बढ़कर एक कमेंट करते हुए मौज ले रहे हैं.

रील के लिए कुछ भी...

दिल्ली मेट्रो आजकल रील बनाकर पॉपुलर होने की चाह रखने वालों के लिए हॉट स्पॉट बन चुका है. यूं तो अब तक आपने ऐसे कई वीडियो देखे होंगे, जिनमें कभी कोई अजीबोगरीब डांस करते हुए, तो कभी अतरंगी हरकतें करते हुए लोगों का ध्यान खींच ही लेते हैं. वहीं इन सबके बीच भी लड़ाई-झगड़े के वीडियोज का वायरल होना तो सबसे आम बात है. हाल ही में ब्लाउज और जींस पहनें मेट्रो स्टेशन पर रील बनाते लड़के का वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है. देखा जा सकता है कि, लड़के ने डीप बैक की ब्लाउज के साथ जींस पहन रखी है. इसके साथ ही बिंदी और लिपस्टिक भी लगा रखी है.

यहां देखें वीडियो

Advertisement

वीडियो देख लोगों ने ली मौज

कई बार दिल्ली मेट्रो स्टेशन पर ऐसा नजारा देखने को मिल जाती है, जिसकी कोई कल्पना भी नहीं कर सकता है, जैसा कि हाल ही में वायरल यह वीडियो है, जिसे इंस्टाग्राम पर @abhishek_all_in_one_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, 'दिल्ली मेट्रो में आपका स्वागत है.' वीडियो देख चुके एक यूजर ने लिखा, 'इतना कॉन्फिडेंस लोगों को आता कहां से भाई?' दूसरे यूजर ने लिखा, 'सारे अतरंगी पर्पल लाइन पर ही कैसे आ जाते हैं.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'है भगवान अब ये सब क्या देखना पड़ रहा है.'

Advertisement

ये भी देखेंः- चलते ट्रक में झूला-खाट का मजा

Featured Video Of The Day
Delhi Liquor Scam: LG ने ED को दी मुकदमा चलाने की मंजूरी, AAP और BJP ने क्या कहा?