बिना डरे किंग कोबरा को काबू करता दिखा शख्स, पास जाकर किया कुछ ऐसा, यूजर्स बोले- 15 सेकंड के लिए रुक गई सांसें...

कोबरा पहले तो आक्रामक दिखाई दिया, लेकिन धीरे-धीरे शांत हो जाता है, जिसके बाद शख्स बड़े आराम से कोबरा के सिर पर अपना हाथ रख लेता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बिना डरे किंग कोबरा को काबू करता दिखा शख्स

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स निडरता से एक विशालकाय कोबरा को काबू में करता हुआ दिखाई दे रहा है. इंस्टाग्राम पर @panjipetualang_real नाम के हैंडल से शेयर की गई इस क्लिप को अब तक तीन मिलियन से ज़्यादा बार देखा जा चुका है, जिससे दर्शक हैरान हैं और डरे हुए हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि शख्स विशालकाय सांप के करीब बैठा हुआ दिखाई देता है, शुरू में वह उसे सहलाने की कोशिश करता है. कोबरा पहले तो आक्रामक दिखाई दिया, लेकिन धीरे-धीरे शांत हो जाता है, जिसके बाद शख्स बड़े आराम से कोबरा के सिर पर अपना हाथ रख लेता है. इसके बाद आप आगे देखेंगे कि शख्स अपने सिर को कोबरा के फन पर रखता दिखाई दे रहा है और कोबरा बिलकुल शांत है. इस गहन लेकिन मंत्रमुग्ध कर देने वाले पल ने दर्शकों की सांसें रोक दीं.

देखें Video:

वीडियो ने ऑनलाइन प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी है. एक यूजर ने लिखा, "मुझे सांपों से बहुत डर लगता है! पहली बार मुझे वे इतने प्यारे लगे." दूसरे ने मज़ाक में कहा, "भाई, तुम अभी भी अपने एक्स के साथ क्यों खेल रहे हो?" कुछ लोगों ने उस शख्स के आत्मविश्वास की तारीफ की, एक ने कमेंट किया, "मज़ाक छोड़ो, इस शख्स के पास बहुत मजबूत और सकारात्मक आभा है, आध्यात्मिक रूप से जागृत आत्मा है." अन्य लोग हैरान रह गए, एक यूजर ने कहा, "15 सेकंड के लिए मेरी सांस रुक गई थी." एक अन्य ने बस इतना कहा, "भाई ने किंग कोबरा को सफलतापूर्वक वश में कर लिया."

ये Video भी देखें:


 

Featured Video Of The Day
Akashdeep Exclusive: भारत के गेंदबाज ने बताया अपना फेवरेट बल्लेबाज, शेयर किए मजेदार एक्सपीरियंस
Topics mentioned in this article