दुल्हन को स्टेज पर गिफ्ट देने के बाद शख्स ने दूल्हे पर अचानक कर दिया अटैक, फिर जो हुआ, शायद ही किसी ने पहले देखा होगा

एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने शादी के स्टेज पर ही दूल्हे की पिटाई की है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया भी काफी हैरान हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
दुल्हन को स्टेज पर गिफ्ट देने के बाद शख्स ने दूल्हे पर अचानक कर दिया अटैक

इंटरनेट पर अक्सर शादी के बहुत से वीडियो वायरल होते रहते हैं. जिनमें डांस, दूल्हा-दुल्हन की एंट्री और शादी में होने वाले लड़ाई-झगड़ों जैसे तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने शादी के स्टेज पर ही दूल्हे की पिटाई की है. इस वीडियो को देख सोशल मीडिया भी काफी हैरान हैं. 

खबरों के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ जिले के ऊंचा गांव में एक चौंकाने वाली घटना घटी जहां एक शिक्षक ने दूल्हे पर हमला कर दिया. दूल्हा, जो पगड़ी पहने हुए था, केवल सिर में हल्की चोट लगने से बच गया. इस दौरान वहां हड़कंप मच गया, जिससे मौके पर तुरंत पुलिस भी पहुंच गई. दुल्हन के भाई ने बताया कि यह घटना कृष्णा और महेंद्र की शादी का जश्न मनाने के दौरान हुई. ऊंचा निवासी शंकरलाल भारती ने दूल्हे पर हमला करने से पहले दुल्हन को एक उपहार भी दिया.

यह घटना वीडियो में कैद हो गई और तेजी से सोशल मीडिया पर फैल गई. हमले के बाद, शंकरलाल कई सहयोगियों के साथ घटनास्थल से भाग गए, जो उनका पीछा करने वालों के खिलाफ और हिंसा में शामिल हो गए. दुल्हन के भाई विशाल सैन ने बताया, कि घटना 12 मई की है.

जांच से पता चला कि शंकरलाल और दुल्हन कृष्णा पहले एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में एक साथ काम करते थे, जहां अनसुलझे विवादों ने हमले को बढ़ावा दिया होगा. पुलिस ने आरोपी युवक समेत उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. वीडियो ने सोशल मीडिया यूजर्स को चौंका दिया है और कई लोगों ने स्थिति की तुलना बॉलीवुड फिल्मों से की है.

ये Video भी देखें: Digital Payment से रेहड़ी पटरी वालों को Loan मिलना आसान' : K Subramanian

Featured Video Of The Day
जल्द शुरू होगा BJP का 'संविधान गौरव अभियान', अनुसूचित जातियों तक पहुंचने की खास पहल | Breaking
Topics mentioned in this article