बाइक (Bike) की सैर करना भला किसे अच्छा नहीं लगता. खासकर ये सैर तब और मजेदार हो जाती है जब इंसान की प्रेमिका उसके साथ हों. अक्सर लोग अपनी प्रेमिका (Girlfriend) की ख्वाहिशें पूरी करने के लिए खूब मेहनत करते हैं. मगर कई लोग इन्हीं ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए ऐसे रास्ते आजमा लेते हैं, जो उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा देते हैं. इन दिनों एक जनाब गलत रास्ते पर चलकर ऐसी हरकत कर बैठा कि उसे जेल (Jail) की हवा खानी पड़ी.
हम यहां जिस शख्स का जिक्र कर रहे हैं, दरअसल उन जनाब को इसलिए दबोचा गया क्योंकि वो बाइक (Bike) चोरी करते थे. लेकिन जब इन जनाब को गिरफ्तार कर बाइक चोरी करने की वजह पूछी गई तो ऐसा जवाब मिला जो किसी को भी हैरत में डाल देगा. सचिन नाम के शख्स ने कहा कि वो अपनी गर्लफ्रेंड्स (Girlfriends) को घुमाने के लिए बाइक चोरी करता था और उसके बाद बाइक को औने-पौने दामों में बेच देता था.
इस शातिर चोर को गुप्त सूचना के आधार पर धर दबोचा गया. आरोपी सचिन यादव नगर बादली का रहने वाला है. आरोपी सचिन को गिरफ्तार कर इस मामले में पूछताछ की गई. सचिन के पास से 3 ओर चोरी की गई बाइक बरामद हुई. पूछताछ पर आरोपी सचिन ने बताया कि वह अपनी गर्ल फ्रेंड्स को घुमाने के लिए बाइक (Bike) चोरी करता था. इसके साथ ही चोर ने कहा कि उसकी कई गर्लफ्रेंड्स है उसके बाद वह उन बाइक को बेच देता और फिर से नई बाइक चोरी कर लेता.
सचिन नाम के ये इस चोर ने अब तक 4 बाइक चोरी की थी. पुलिस ने चारो चोरी हुई बाइक बरामद कर ली है. मुलजिम पहले भी कई वारदातों में शामिल रहा है. लेकिन इस बार चोर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. आपको बता दें कि अक्सर दुनियाभर से ऐसी खबरें सामने आती रहती है, जिनमें चोर पकड़े पकड़े जाने पर दावा करते हैं कि उन्होंने ये चोरी इसलिए की क्योंकि वो अपनी गर्लफ्रेंड के शौक पूरा करना चाहते थे.