नाव पर लटककर पानी से खिलवाड़ कर रहा था शख्स, अचानक निकली शार्क, हाथ दबोचकर पानी में खींच लिया, फिर जो हुआ...

फलोरिडा (Florida) के एवरग्लेड्स पार्क में हुई इस पूरी घटना को शख्स के दोस्त ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
नाव पर लटककर पानी से खिलवाड़ कर रहा था शख्स, अचानक निकली शार्क, हाथ दबोचकर पानी में खींच लिया

सोशल मीडिया पर एक शार्क के हमले का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे एक शख्स बोट पर बैठकर पानी से खिलवाड़ कर रहा था कि तभी एक शार्क पानी से बाहर निकली और उसने शख्स का हाथ पकड़कर उसे पानीमें खींच लिया. ये घटना फ्लोरिडा की बताई जा रही है. फलोरिडा (Florida) के एवरग्लेड्स पार्क में हुई इस पूरी घटना को शख्स के दोस्त ने अपने कैमरे में कैद कर लिया. 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक शख्स जो कि बोट पर सवार है, नीचे झुककर पानी में हाथ डालकर खिलवाड़ कर रहा है. तभी एक शार्क (Shark) अचानक पानी से बाहर आती है और शख्स के हाथ में काट लेती है, वो ज़ोर से चिल्लाता है और तभी शार्क उसे पानी के अंदर खींच लेती है. 

देखें Video:

Advertisement

हालांकि, कुछ ही देर में वो शार्क के चंगुल से बचकर बाहर निकल आया. और फिर राहत बचाव दल ने उसे हवाई रास्ते से उसे अस्पताल पहुंचाया गया. इस घटना का पूरा वीडियो शख्स के दोस्त ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था, जिसे बाद में हटा लिया गया था. लेकिन, बाद में ये वीडियो दोबारा शेयर किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

Advertisement

शख्स के दोस्त ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कैप्शन में लिखा था कि पानी के ऊपर बिताए गए दिनों में ये सबसे डरावना दिन था. दोस्त माइकल रूसो के मुताबिक, नेशनल पार्क के अधिकारियों ने घटना स्थल पर पहुंचने के बाद घायल मछुआरे को हवाई मार्ग से अस्पताल पहुंचाया. मछुआरे के दोस्त ने कहा, अधिकारी उसे गोद में उठाकर ले गए. पार्क रेंजर्स जीवनरक्षक थे. उसे हवाई जाहज से अस्पताल ले जाया गया. जहां उसकी अच्छी तरह से देखभाल की जा रही है.

Advertisement

महिला के घर बिजली कनेक्शन दिलाने खुद पहुंच गई IPS अनुकृति शर्मा

Featured Video Of The Day
IPL 2025 Breaking: MI vs RCB Match में मुंबई को हराकर बेंगलुरु ने दर्ज की शानदार जीत | Virat Kohli