इस किचन सिंगर की बेहतरीन आवाज को सुनकर आप भी हो जाएंगे इसके मुरीद

हमारे आस-पास टैलेंट की कमी नहीं है और सोशल मीडिया ऐसी प्रतिभाओं को सामने लाने में प्रभावी भूमिका निभाता है. कुछ इसी तरह का टैलेंट इन दिनों इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
किचन में खाना बनाते वक्त गाना गा रहा था शख्स, इतनी मीठी आवाज की सुनकर मन हो जाएगा खुश

सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम है, जहां पर टैलेंट की कभी कोई कमी नहीं होती है. यहां हर रोज हजारों लोगों का टैलेंट सामने आता है. कई बार तो हमें सोशल मीडिया के जरिए ऐसे नायाब सितारे मिल जाते हैं, जो आगे जाकर खूब नाम रोशन करते हैं. उनमें से एक है यह शख्स जो बड़े आराम से अपने किचन में खड़े होकर गाना का रहा था. उसे क्या पता था कि पीछे से कोई उसका वीडियो बना रहा है. उसकी सुरीली आवाज आज सोशल मीडिया पर खूब पसंद की जा रही है. आइए आपको भी दिखाते हैं इस शख्स की किचन सिंगिंग.

यहां देखें वीडियो


इंस्टाग्राम पर indianmusicsoul नाम से बने पेज पर एक शख्स का वीडियो शेयर किया गया. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का किचन में खड़ा होकर गाना गा रहा है. उसकी आवाज इतनी सुरीली है कि आप सुनते ही मंत्रमुग्ध हो जाएंगे. पीछे से कोई शख्स उसका वीडियो बना रहा है और जैसे ही वह आगे जाकर उसके सामने कैमरा लाता है, तो यह लड़का हैरान रह जाता है. उसका रिएक्शन बड़ा क्यूट लगता है.

Advertisement


इस लड़के की सिंगिग और उसका टैलेंट सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है और हजारों लोग अब तक इसे लाइक कर चुके हैं. एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा कि, 'आप तो अरिजीत जीत सिंह से भी आगे निकल जाओगे.' तो एक अन्य यूजर ने कमेंट करके लिखा कि, 'उनकी गायकी बहुत अच्छी है. किचन में क्या कर रहे हो, तुम्हें तो स्टेज पर होना चाहिए.' बता दें कि सोशल मीडिया पर अब तक ऐसे कई शख्स वायरल हो चुके हैं, जो अपनी सिंगिंग के दम पर बड़े से बड़े मंच पर पहुंचे हैं. ऐसे में इस शख्स को देखकर यही लग रहा कि यह भी जल्द किसी मंच की शोभा बढ़ाता नजर आएगा.

Advertisement

* ""बाघ को खाना खिलाने के लिए शख्स ने खोल दी बस की खिड़की, आगे जो हुआ उसे देख कांप जाएगी रूह
* ''मौत के मुंह से बाल-बाल बचा शख्स, लोगों ने कहा- 'लगता है 'यमराज' का लंच टाइम था'
* "छोटे बच्चे ने गुजराती गाने पर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO

Advertisement

देखें वीडियो- विजय देवरकोंडा को एयरपोर्ट पर किया स्‍पॉट, जल्‍द रिलीज होने वाली है 'लाइगर'

Featured Video Of The Day
Lucknow Breaking: बैंक से 30 लॉकरों को उड़ाने वाले गैंग के साथ एनकाउंटर | UP News