साइकिल सवार का नया इंडिकेटर सिस्टम देखा क्या? वायरल Video देख लोग हो रहे खुश, बोले- सलाम है भाई आपको  

साइकिल पर सवार इस शख्स ने दाएं-बाएं मुड़ने के लिए मजेदार अंदाज में इंडिकेटर दिया है. आप भी देखें यह वीडियो.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
साइकिल सवार ने इंट्रोड्यूस किया नया इंडिकेटर सिस्टम, लोग बोले- जीनियस

ट्रैफिक नियमों का पालन करना सड़क पर वाहन लेकर निकले सभी लोगों के लिए जरूरी है. सड़क पर नियमों के उल्लंघन से कई दफा जानलेवा हादसे हो जाते हैं. गाड़ी की स्पीड से अपनी लेन में चलने तक के ट्रैफिक नियम लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ही बनाए गए हैं. बावजूद इसके सड़क हादसों में कोई कमी नहीं आ रही है. कई बार तो वाहन के दाएं-बाएं मुड़ने के दौरान होने वाली गलतियों से भी हादसे हो जाते हैं. खासकर साइकिल वालों के लिए, क्योंकि उनके पास कोई लाइट इंडिकेटर नहीं होता है. भारत में अकसर देखा जाता है कि साइकिल पर सवार शख्स दाएं या बाएं मुड़ने के लिए हाथ से इशारा करता है. लेकिन इस शख्स ने तो कमाल ही कर दिया. वायरल वीडियो में देखेंगे कि साइकिल पर सवार यह शख्स दाएं-बाएं मुड़ने के लिए कैसे इंडिकेटर देता है.

साइकिल सवार का मजेदार वीडियो (Man on cycle viral video)
वीडियो में आप देखेंगे कि सड़क पर साइकिल दौड़ा रहा ये शख्स बहुत ही फनी अंदाज में कभी दाएं तो कभी बाएं मुड़ने का इंडिकेशन देता है. पहले यह शख्स अपनी मुट्ठी को खोलता और फिर एक उंगली से बाएं मुड़ने का इशारा करता है. इसके पीछे चल रही कार में बैठे शख्स ने इस फनी मोमेंट को अपने कैमरे में कैद कर वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. इस वीडियो के कैप्शन में 'नया इंडिकेटर सिस्टम' लिखा है. इस वीडियो पर लोग अब मजेदार कमेंट्स पोस्ट कर रहे हैं. वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं.

देखें Video:
 

लोगों को भाया शख्स का अंदाज (Users Reaction on viral video)

इस पर एक यूजर ने लिखा है, 'लगता है कि यह इंसान अपनी जिंदगी में बहुत खुश है, और इसका सबूत इसकी यह जिंदादिली बता रही है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अब साइकिल वालों को भी हेलमेट लगाना होगा'. तीसरे यूजर ने इस वायरल वीडियो पर पॉपुलर कमेंट 'टेक्नोलॉजिया' लिखा है. चौथा लिखता है, 'भारत का शिक्षित नागरिक'. एक और लिखता है, 'इस शख्स को मेरा सलाम'. इस वीडियो का कमेंट बॉक्स लोगों की तारीफ वाली तालियों से भर चुका है. कईयों ने तो कमेंट बॉक्स में सैल्यूट वाले इमोजी भी शेयर किए हैं.

ये भी पढ़ें: अमेजन के जंगलों में एक बार फिर पानी में तैरता दिखा विशालकाय एनाकोंडा, वायरल Video देख यकीन नहीं कर पा रहे लोग

ये Video भी देखें:

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Seat Sharing पर जारी खींचतान, Upendra Kushwaha संग बनेगी बात ?
Topics mentioned in this article