US Influencer Finds Giant 8 Foot Snake Under His Office Desk: सोशल मीडिया पर एक खौफनाक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों की रूह तक हिला दी है. अमेरिका के कोलोराडो राज्य में एक व्यक्ति के साथ ऐसी घटना हुई, जिसे वह शायद ज़िंदगीभर नहीं भूल पाएगा. वह शख्स अपने काम में व्यस्त था, तभी अचानक छत से एक विशाल बुल स्नेक (Bull Snake) उसके ऊपर गिर गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही व्यक्ति नीचे कुछ उपकरणों के साथ काम कर रहा होता है, अचानक ऊपर से एक बड़ा सांप उसके सामने गिरता है. वह शख्स पहले तो हैरान हो जाता है और फिर तुरंत पीछे हटकर खुद को बचाने की कोशिश करता है. हालांकि, बाद में पता चला कि यह सांप ज़हरीला नहीं था, लेकिन उस पल की दहशत ने वीडियो को इंटरनेट पर वायरल कर दिया.
यहां देखें वीडियो
अचानक छत से आया बुल स्नेक (snake falls from roof video)
यह वीडियो अमेरिका के कोलोराडो का है, जहां बुल स्नेक आमतौर पर पाए जाते हैं. ये सांप (Snake Viral Video) आकार में बड़े होते हैं और दिखने में खतरनाक लगते हैं, लेकिन ज़हरीले नहीं होते, फिर भी अचानक इस तरह सामने आ जाना किसी के भी होश उड़ा सकता है. 'मिरैकल मैन कैश' नाम से मशहूर यह कंटेंट क्रिएटर अपने काम में मशगूल था, जब उसे अपने डेस्क के नीचे एक अनचाहा मेहमान दिखा, जो था एक बड़ा सांप. वीडियो को सोशल मीडिया पर लाखों बार देखा जा चुका है. यूजर्स ने इस पर मजेदार और चौंकाने वाले रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा, भाई साहब, अगर मेरे साथ ऐसा होता तो मैं वहीं बेहोश हो जाता. वहीं दूसरे ने कहा, सांप ज़हरीला हो या नहीं, डर तो सबको लगता है.
वीडियो देख कांपे यूज़र्स (bull snake colorado viral video)
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए गए इस वीडियो में वह कहता है, 'ओह माय गॉड', इसे देखो. मैं बस ऑफिस में काम कर रहा था और ये अंदर आ गया. व्यक्ति ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट को अपडेट करते हुए #bullsnake हैशटैग जोड़ दिया. इस वीडियो को अब तक एक लाख से ज़्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोग इसे देखकर हैरान हैं. कई लोगों ने कमेंट कर कहा कि ऐसी स्थिति में संयम बनाए रखना काबिले-तारीफ है. वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स का कहना है कि गर्मियों में सांप अक्सर ठंडी और छायादार जगहों पर छिप जाते हैं. हो सकता है कि यह सांप किसी तरह छत के बीच फंस गया हो और हरकत के दौरान नीचे गिर गया. यह वीडियो एक बार फिर यह साबित करता है कि सोशल मीडिया पर असली जिंदगी के हैरतअंगेज़ पल कितनी तेजी से वायरल होते हैं और कैसे एक आम दिन एक डरावना अनुभव बन सकता है.
ये भी पढ़ें:-जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें