न ले गया बारात, न बुलाए रिश्तेदार... इस शख्स ने सिर्फ 1592 रुपये में कर ली शादी, पोस्ट में बताया पूरा हिसाब

इस शख्स ने ताम-झाम और चमक-दमक से बचने के लिए सिंपल शादी का रास्ता अपनाया. जिसमें 1600 से भी कम आए खर्च के बारे में उसने अपने पोस्ट में लेखा-जोखा दे डाला है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
न ले गया बारात, न बुलाए रिश्तेदार... इस शख्स ने सिर्फ 1592 रुपये में कर ली शादी

आजकल की शादियों को लोग खास बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर देते हैं. डेस्टिनेशन वेडिंग का तो जैसे ट्रेंड सा चल गया है. खास डेकोरेशन के अलावा खाने-पीने में भी काफी खर्च किया जाता है. ऐसे में जहां हर कोई अपनी हैसियत के हिसाब ने इस ट्रेंड को फॉलो करने की कोशिश कर रहा है, वहीं एक शख्स ने तो मानो सबसे कम पैसे में शादी करने का रिकॉर्ड ही बना दिया है. इस शख्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके बताया है कि कैसे उसने मात्र 1592 रुपये में पूरी शादी कर ली. जिसे पढ़ने के बाद लोग जमकर अपने रिएक्शन दे रहे हैं.

इस शख्स ने ताम-झाम और चमक-दमक से बचने के लिए सिंपल शादी का रास्ता अपनाया. जिसमें 1600 से भी कम आए खर्च के बारे में उसने अपने पोस्ट में लेखा-जोखा दे डाला है. अब यूजर्स भी इस रेडिट पोस्ट पर कमेंट सेक्शन में जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. कोर्ट मैरिज में भी इतने सस्ते में शादी होने पर लोग विश्वास नहीं कर पा रहे हैं.

बस हम, हमारा परिवार और कानून

रेडिट पर शेयर किए अपने इस पोस्ट में यूजर ने कोर्ट मैरिज की अपनी तस्वीर शेयर करते हुए बताया कि मेरी पुरानी गर्लफ्रेंड और मैंने हाल ही में शादी के झंझट से बचने के लिए कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया. कोई वेडिंग प्लानर नहीं, कोई चमकदार कपड़े नहीं, कोई बारात नहीं - बस हम, हमारा परिवार और कानून. हमने कुल मिलाकर सिर्फ 1592 रुपये खर्च किए. यह उससे भी कम है जो कुछ लोग संगीत के लिए एक ही कपड़े पर खर्च कर देते हैं.

Advertisement

ये सबकुछ कैसे हुआ बताते हुए शख्स ने कोर्ट मैरिज करने चुनने की वजह भी बताई है. यूजर ने लिखा मेरे भाई की हमसे एक महीने पहले ट्रेडिशनल तरह से शादी हुई थी. हालांकि वह भी सिंपल थी, हमने इसे समय, एनर्जी और पैसे को बर्बाद करते हुए देखा. हम जानते थे कि हम कुछ अलग चाहते हैं - कानूनी, शांतिपूर्ण और जानबूझकर. 

Advertisement

Posts from the indian_flex
community on Reddit

बताई शादी की पूरी प्रक्रिया

यूजर ने प्रक्रिया बताते हुए आगे कहा कि यह मामला राजस्थान का है, जहां 17 अप्रैल 2025 को हमने अपनी इच्छित शादी का नोटिस जमा किया. स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत 30 दिन इंतजार किया. 28 मई को हमारे घरवाले और गवाहों की मौजूदगी में शादी हुई. कागजातों पर हस्ताक्षर किए गए. शपथ ली गई. फिर हम मौरिज सर्टिफिकेट लेकर बाहर आ गए. यूजर ने बताया कि शादी की इस प्रक्रिया में उसका आधार कार्ड, 10वीं की मार्कशीट या बर्थ सर्टिफिकेट, डोमिसाइल प्रमाण पत्र, दोनों की 8 पासपोर्ट साइज फोटो, 2 रुपये का डाक टिकट, 50 रुपये के 4 स्टाम्प पेपर, अप्लीकेशन लेटर प्रिंट करने के लिए 1 रुपये कुछ हरे पाई पेपर. आधार के साथ गवाह+फोटोकॉपी.

Advertisement

20 रुपये पाई पेपर के लिए,
320 रुपये स्टाम्प पेपर के लिए,
260 रुपये अरजेंट फोटो के लिए,
200 रुपये कानूनी और स्टाम्प पेपर पर प्रिंटिंग के लिए,
400 रुपये पब्लिक नोटरी के लिए,
100 रुपये शादी के दिन सरकारी टैक्स के रूप में,
290 रुपये अनाउंसमेंट प्रिंटिंग के लिए,
कुल  = 1592 रुपये
यह 500 रुपये में भी हो सकता था.

Advertisement

कोई भी आपको पूरा प्रोसेस नहीं समझाएगा

यूजर ने पोस्ट के अंत में बताया कि फॉर्म के लिए पाई पेपर जरूरी होता है. नॉर्मल A4 नहीं डिटेल प्रिंटेडम होने चाहिए, हस्तलिखित नहीं. कार्यालय में कोई भी आपको पूरा प्रोसेस नहीं समझाएगा. आपको एक्टिव होकर पूछना होगा. r/Indian_flex के रेडिट पेज  Kamalagr007 पर कैप्शन लिखा, हमने 1592 में शादी कर ली- यह नेटफ्लिक्स की लाइफटाइम सब्सक्रिप्शन की सालाना प्लान से भी कम है... एक दूसरे के लिए! जिसे अबतक 9 हज़ार से ज्यादा अप्स और 1 हज़ार से ज्यादा कमेंट्स मिल चुके हैं.

यूजर्स 1592 रुपये में शादी करने वाले इस दूल्हे को बधाई दे रहे हैं. और साथ ही उसकी समझदारी की तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आपके विवाह पर बधाई, आपके आगे के शादीशुदा जीवन के लिए शुभकामनाएं. दूसरे यूजर ने कहा- बधाई हो भाई... अब पूरी तरह से जियो दोस्त...भगवान आप दोनों और आपके परिवार को आशीर्वाद दें. तीसरे ने लिखा-मुझे नहीं पता मेरी होने वाली पत्नी इसके लिए राजी होगी या नहीं, लेकिन मैं तो ऐसा ही चाहता हूं.

ये भी पढ़ें: सैलून में डिटॉक्स के नाम पर शख्स से 5 करोड़ की ठगी, ट्रीटमेंट का हुआ साइड इफेक्ट, नहीं मिला रिफंड


 

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: एक अर्थी पर लाए गए सगे भाई-बहन, साथ हो रहा 6 शव का अंतिम संस्कार
Topics mentioned in this article