7 साल से खाली पड़े मकान में खोई हुई बॉल ढूंढ रहा था शख्स, किचन में मानव कंकाल देख उड़े होश, Video वायरल

बॉल ढूंढने के लिए शख्स जब घर के किचन में घुसा तो उसे फर्श पर औंधे मुंह पड़ा एक मानव कंकाल मिला. यह सब देख शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई और वह वहां से डर के भाग निकला.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

 7 साल से खाली पड़े मकान में खोई हुई बॉल ढूंढ रहा था शख्स, जो मिला देख उड़े होश

हैदराबाद (Hyderabad) के नामपल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक शख्स अपनी खोई हुई बॉल को ढूंढ रहा था और जब वह एक खाली पड़े मकान में बॉल ढूंढने गया तो वहां का नजारा देखने के बाद उसकी रूह कांप उठी. इस खाली पड़े मकान में उसे ढेर सारा मानव कंकाल (Human skeleton) देखने को मिला. बॉल ढूंढने के लिए शख्स जब घर के किचन में घुसा तो उसे फर्श पर औंधे मुंह पड़ा एक मानव कंकाल मिला. यह सब देख शख्स की सिट्टी-पिट्टी गुल हो गई और वह वहां से डर के भाग निकला. उसने इसकी सूचना पुलिस को दी और मौके पर पहुंची पुलिस ने खाली पड़े घर की जांच की. इस खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. रिपोर्ट्स की मानें तो यह मकान बीते सात सालों से खाली पड़ा था.

घर में मिला मानव कंकाल
बॉल ढूंढते वक्त शख्स वीडियो भी रिकॉर्ड कर रहा था.वीडियो में इस कंकाल को भी देखा जा सकता है, जिसमें मानव की पसली और सिर का कंकाल दिख रहा है. सोशल मीडिया पर भी यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और देखने वालों के भी होश उड़ गए हैं. इस वीडियो में देख सकते हैं कि किचन के फर्श पर मानव कंकाल के पास कुछ बर्तन भी पड़े हैं. पुलिस ने मौके से यह सभी सैंपल कलेक्ट कर लिए है और इसकी फॉरेंसिक जांच भी शुरू हो गई है और रिपोर्ट के आने के बाद इस कंकाल की पहचान हो सकेगी.

किसका है यह मानव कंकाल?

पुलिस की मानें तो इस मकान का मालिक मुनीर खान था और उसके 10 बच्चे थे. इस घर में शख्स का चौथा बेटा रहता था, जिसकी उम्र तकरीबन 50 वर्ष की थी.पुलिस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यह शख्स मानसिक रूप से बीमार था और इसकी शादी भी नहीं हुई थी. पुलिस का कहना है कि उसकी मौत मानसिक कारणों से हुई होगी, क्योंकि मारपीट और खून का कोई निशान नहीं मिला है. जबकि स्थानीय लोगों का कहना है कि यह मकान 7 सालों से खाली पड़ा है और इसका मालिक विदेश में रहता है. अब पुलिस इस घर से जुड़े लोगों से संपर्क कर रही है.

देखें Video:

ये भी पढ़ें: सड़क किनारे गुलाब के फूल बेच रही छोटी बच्ची को ऑटो ड्राइवर ने मारा थप्पड़, रोती मासूम को देखकर भड़के लोग, बताया- आमनवीय

Advertisement



 

Topics mentioned in this article